in

ओला इलेक्ट्रिक बाइक ‘रोडस्टर’ ₹74,999 शुरुआती कीमत पर लॉन्च: फुल चार्ज पर 200km चलेगी; ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे, रिवोल्ट RV400 से मुकाबला Today Tech News

ओला इलेक्ट्रिक बाइक ‘रोडस्टर’ ₹74,999 शुरुआती कीमत पर लॉन्च:  फुल चार्ज पर 200km चलेगी; ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे, रिवोल्ट RV400 से मुकाबला Today Tech News

[ad_1]

बेंग्लुरूकुछ ही क्षण पहले

#
  • कॉपी लिंक

ओला इलेक्ट्रिक ने आज (15 अगस्त) भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट ‘संकल्प 2024’ में बाइक को 3 वैरिएंट में रोडस्टर, रोडस्टर X, रोडस्टर प्रो पेश किया।

कंपनी ने रोडस्टर सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रखी है, जो टॉप वैरिएंट रोडस्टर में प्रो में 2.49 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी ने सभी बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है और इनकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू करेगी।

ओला ने रोडस्टर में 10 इंच का डिस्प्ले और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि रोडस्टर X में फुल चार्ज पर 200km की रेंज मिलेगी। बाइक की टॉप स्पीड 124km होगी। भारतीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क क्रेटोस आर और रिवोल्ट RV400 को टक्कर देगी।

इसके अलावा कंपनी ने अपडेटेड AI कृत्रिम, इलेक्ट्रिक स्कूटर का थर्ड जनरेश प्लेटफॉर्म, मूव OS 5 सॉफ्टवेयर, रिमूवेबल बैटरी पैक और थर्ड जनरेशन बैटरी पैक भी पेश किया।

जेन 3 फ्लेटफॉर्म लॉन्च- इससे पहले सभी प्रोडक्ट जेन 2 पर बन रहे थे।

जेन 3 फ्लेटफॉर्म लॉन्च- इससे पहले सभी प्रोडक्ट जेन 2 पर बन रहे थे।

ओला के ओनर भाविश अग्रवाल ने कहा- '2026 की पहली तिमाही के बाद आप जो भी स्कूटर खरीदेंगे इसमें ओला की अपनी बैटरी लगी होगी।' (फोटो- 4680 सेल/बैटरी पैक दिखाते भविश।)

ओला के ओनर भाविश अग्रवाल ने कहा- ‘2026 की पहली तिमाही के बाद आप जो भी स्कूटर खरीदेंगे इसमें ओला की अपनी बैटरी लगी होगी।’ (फोटो- 4680 सेल/बैटरी पैक दिखाते भविश।)

ओला इलेक्ट्रिक बाइक के एक्सपेक्टेड फीचर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए टीजर के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह डुअल-पॉड LED हेडलैंप दिए जाएंगे। इसके टॉप पर एक होरिजोंटल LED पट्टी और किनारे पर दो वर्टिकल स्ट्रिप हैं। अनुमान है कि ये वर्टिकल स्ट्रिप टर्न इंडिकेटर्स के रूप में काम करेंगे।

सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें पारंपरिक राइट-साइड-अप टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन होगा। हाल के हफ्तों में कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल शेयर किए गए इन-डेवलपमेंट स्नैपशॉट्स में चेन फाइनल ड्राइव और ट्यूबलर फ्रेम से घिरी बड़ी बैटरी के शामिल होने का भी संकेत मिलता है।

ओला ने पिछले साल अपनी 5 इलेक्ट्रिक बाइक की झलक दिखाई थी।

ओला ने पिछले साल अपनी 5 इलेक्ट्रिक बाइक की झलक दिखाई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ओला इलेक्ट्रिक बाइक ‘रोडस्टर’ ₹74,999 शुरुआती कीमत पर लॉन्च: फुल चार्ज पर 200km चलेगी; ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे, रिवोल्ट RV400 से मुकाबला

Charkhi Dadri News: फील्ड टेस्ट किट से ग्रामीण जांच सकेंगे पानी की गुणवत्ता  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: फील्ड टेस्ट किट से ग्रामीण जांच सकेंगे पानी की गुणवत्ता Latest Haryana News

Sirsa News: रानियां सीट से धवल कांडा होंगे हलोपा के उम्मीदवार Latest Haryana News

Sirsa News: रानियां सीट से धवल कांडा होंगे हलोपा के उम्मीदवार Latest Haryana News