[ad_1]
दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में ओला (Ola Electric) की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. 10 हजार लोगों की शिकायत पर ओला के खिलाफ जांच कर रही सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने ओला को तीसरी नोटिस भेजकर जांच के लिए जरूरी कुछ और सवालों के जवाब मांगे हैं. सीसीपीए की नोटिस में पूछे गए सवालों से राहत दिलाने के लिए कर्नाटक हाइकोर्ट में ओला की अपील पहले ही खारिज हो चुकी है.
ओला इलेक्ट्रिक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी
ओला इलेक्ट्रिक ने स्टॉक एक्सचेंज को सीसीपीए से तीसरी नोटिस मिलने की जानकारी फाइल की है. इसमें कहा गया है कि सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने 10 दिसंबर को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को फिर से नोटिस भेजकर कुछ और जानकारी मांगी है. इससे पहले सीसीपीए ने 10 दिसंबर को भी ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस दी थी. इससे पहले अक्टूबर में भी सीसीपीए की ओर से ओला इलेक्ट्रिक को ऐसी ही नोटिस भेजी गई थी. यह सीसीपीए की ओर से कंज्यूमर राइट उल्लंघन और सेवाओं में कमी की शिकायतों की जांच के बाद शुरू हुई है.
सीसीपीए की नोटिस से राहत दिलाने की ओला इलेक्ट्रिक की मांग को खारिज करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि जिम्मेवार अधिकारी की ओर से सीसीपीए को यह नोटिस भेजी जा रही है. ओला इलेक्ट्रिक इन नोटिस का जवाब देने के लिए बाध्य है. ओला इलेक्ट्रिक मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस आर देवदास ने कहा कि जांच अधिकारी का यह अधिकार है कि वह जरूरी दस्तावेजों और रिकॉर्ड की मांग करे.
ओला का तर्क है कि नोटिस जारी करने वाले अफसर के पास इसकी अथॉरिटी नहीं है. इसके लिए कम से कम डायरेक्टर या एडिशनल डायरेक्टर होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कर्नाटक हाईकोर्ट ही नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर जुलाई 2023 से अगस्त 2024 के बीच आए 10,466 शिकायतों की जांच कर रहा है.
सीसीपीए ने पाया कानून का हुआ है उल्लंघन
सीसीपीए ने ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ शुरूआती जांच में पाया की कंज्यूमर प्रोटेक्शन से जुड़े कानूनों का उल्लंघन हुआ है. यहां तक कि गुमराह करने वाले विज्ञापनों और सेवाओं में कमी के आरोप भी सही पाए गए हैं. इस जांच की सीसीपीए के डायरेक्टर जेनरल इन्वेस्टिगेशन कंडक्ट कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओला को मिले इस तीसरे नोटिस की वजह से सोमवार को बाजार खुलने पर शेयरों पर असर दिख सकता है.
ये भी पढ़ें: Big Company News: बड़ी कंपनियों ने स्टाफ से लगाई गुहार, कम करें वर्क ट्रेवल, वर्चुअल मीटिंग पर करें फोकस, ये है वजह
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
[ad_2]
ओला इलेक्ट्रिक के लिए आई बुरी खबर, CCPA ने भेज दिया तीसरा नोटिस