in

ओलंपि़क मेडलिस्ट मनु भाकर ने मैरीकॉम को दिया ‘स्पेशल ऑफर’, क्या दिग्गज बॉक्सर को पसंद आएगा प्लान? Today Sports News

ओलंपि़क मेडलिस्ट मनु भाकर ने मैरीकॉम को दिया ‘स्पेशल ऑफर’, क्या दिग्गज बॉक्सर को पसंद आएगा प्लान? Today Sports News

[ad_1]

पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। भारत की स्टार निशानेबाज मनु ने हाल ही में दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद इसकी जानकारी दी। मनु ने मैरीकॉम को एक ‘स्पेशल ऑफर’ दिया है। वह मैरीकॉम के साथ वर्कआउट करना चाहती हैं। हालांकि, मुक्केबाज को शूटर का यह ऑफर पसंद आएगा या नहीं, भविष्य में पता चल जाएगा।

मनु ने 22 अगस्त को इंस्टाग्राम पर मैरीकॉम के संग मुलाकात की दो तस्वीरें शेयर कीं। दोनों तस्वीरों में मैरीकॉम का स्नेह देखते ही बनता है। मनु ने कैप्शन में मैरीकॉम को टैग करते हुए लिखा, ”दीदी, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। ओलंपिक और अन्य विषयों पर आपसे अच्छी बातचीत हुई। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। चलिए जल्द ही एक वर्कआउट सेशन का प्लान बनाते हैं।”

दो मेडल जीतकर चैन से नहीं बैठेंगी मनु भाकर, सेट किया नया ओलंपिक टारगेट

शूटर की पोस्ट पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। लोग मनु और मैरीकॉम की तारीफ कर रहे हैं। अनेक यूजर ने लिखा, ”शानदार नजारा, दो चैंपियन एक फ्रेम में।’ बता दें कि 41 वर्षीय मैरीकॉम छह बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली महिला बॉक्सर हैं। वह लंदन 2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वह पांच बार एशियन चैंपियन रहीं। वह 2014 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला बॉक्सर थीं। उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में में गोल्ड अपने नाम किया।

#

22 वर्षीय मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक अपने नाम किए थे। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। वह ओलंपिक के किसी एक सत्र में दो पदक जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी हैं। मनु को टोक्यो ओलंपिक में निराशा मिली थी लेकिन उन्होंने पेरिस में इतिहास रच डाला।

[ad_2]
ओलंपि़क मेडलिस्ट मनु भाकर ने मैरीकॉम को दिया ‘स्पेशल ऑफर’, क्या दिग्गज बॉक्सर को पसंद आएगा प्लान?

Haryana Politics:रैली से कुलदीप-भव्य बिश्नोई की दूरी, लोगों ने नाराजगी को राज्यसभा टिकट नहीं दिए जाने से जोड़ा  Latest Haryana News

Haryana Politics:रैली से कुलदीप-भव्य बिश्नोई की दूरी, लोगों ने नाराजगी को राज्यसभा टिकट नहीं दिए जाने से जोड़ा Latest Haryana News

कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की:  कहा- ऐसी प्रेसिडेंट बनूंगी जिसके पास कॉमन सेंस होगा, ट्रम्प बोले- वो सिर्फ बातें करती हैं Today World News

कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की: कहा- ऐसी प्रेसिडेंट बनूंगी जिसके पास कॉमन सेंस होगा, ट्रम्प बोले- वो सिर्फ बातें करती हैं Today World News