in

ओलंपिक पदक विजेता कप्तान हरमनप्रीत पर लगी सबसे बड़ी बोली, 78 लाख रुपये में सूरमा क्लब ने खरीदा Today Sports News

ओलंपिक पदक विजेता कप्तान हरमनप्रीत पर लगी सबसे बड़ी बोली, 78 लाख रुपये में सूरमा क्लब ने खरीदा Today Sports News

[ad_1]

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के ओलंपिक पदक विजेता कप्तान हरमनप्रीत सिंह हॉकी इंडिया लीग के आगामी सत्र में सूरमा हॉकी क्लब के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। सूरमा क्लब ने 78 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है, जिससे वह लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। सात सालों के बाद वापस आ रही इस प्रतियोगिता के लिए नीलामी 13 से 15 अक्टूबर तक हो रही है। लीग 28 दिसंबर से शुरू होगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें हिस्सा लेंगी। पुरुषों का फाइनल 1 फरवरी, 2025 को होगा।

राउरकेला में इस साल के अंत में शुरु होने वाली हॉकी इंडिया लीग के लिए आठ फ्रेंचाइजी टीमें रविवार को 400 घरेलू और 150 से अधिक विदेशी पुरुष खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं। हर टीम के पास खिलाड़ियों को चुनने के लिए चार करोड़ रुपये का पर्स होगा, जिन्हें अगले दो दिनों में तीन बेस प्राइस स्लैब के तहत दो लाख,पांच लाख और दस लाख रुपये में वर्गीकृत किया गया है।

भारतीय उपकप्तान हार्दिक सिंह को यूपी रुद्रस ने 70 लाख रुपये में खरीदा। वह पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम का भी अहम हिस्सा थे और मैदान पर देश की कई यादगार जीत के सूत्रधार रहे हैं। 142 मैचों में हार्दिक ने 11 गोल किए हैं।

नीलामी में हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह मनदीप सिंह, संजय, जुगराज सिंह, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अभिषेक, कृष्ण बी पाठक, सुमित, विवेक सागर प्रसाद,शमशेर सिंह, राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा जैसे सितारे शामिल होंगे। इसके अलावा रूपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा और धर्मवीर सिंह जैसे पूर्व भारतीय हॉकी दिग्गजों ने भी खुद को नीलामी के लिए शामिल किया है।

ये भी पढ़े:मुंबई इंडियंस में जयवर्धने की हुई वापसी, मार्क बाउचर की जगह फिर बने हेड कोच

वहीं आठ टीमें अंतरराष्ट्रीय हॉकी आइकन आर्थर वान डोरेन, अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स, गोंजालो पेइलाट, जिप जानसेन, थिएरी ब्रिंकमैन, दयान कैसीम, टॉम विकम, जीन पॉल डैनबर्ग, पिरमिन ब्लैक, जोरिट क्रून, और मैट ग्रैम्बुश पर भी बोली लगाएंगी। प्रत्येक टीम में 24 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें 16 भारतीय खिलाड़ी (चार जूनियर खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से शामिल करना) और आठ विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।

पुरुषों की नीलामी 13 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे और 14 अक्टूबर को सुबह दस बजे से शुरु होगी, जबकि महिलाओं की नीलामी प्रक्रिया 15 अक्टूबर को सुबह दस बजे से शुरु होगी।

[ad_2]
ओलंपिक पदक विजेता कप्तान हरमनप्रीत पर लगी सबसे बड़ी बोली, 78 लाख रुपये में सूरमा क्लब ने खरीदा

सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का पांचवां टेस्ट कामयाब:  बूस्टर 96 KM ऊपर जाकर लॉन्चपैड पर लौटा, शिप की पानी में कंट्रोल्ड लैंडिंग Health Updates

सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का पांचवां टेस्ट कामयाब: बूस्टर 96 KM ऊपर जाकर लॉन्चपैड पर लौटा, शिप की पानी में कंट्रोल्ड लैंडिंग Health Updates

Take the gauntlet: The Hindu Editorial on safety and the Indian Railways Politics & News

Take the gauntlet: The Hindu Editorial on safety and the Indian Railways Politics & News