in

ओलंपिक के बाद एक्शन में फिर दिखेंगे नीरज चोपड़ा, इंजरी को लेकर जानिए अब क्या कहा Today Sports News

ओलंपिक के बाद एक्शन में फिर दिखेंगे नीरज चोपड़ा, इंजरी को लेकर जानिए अब क्या कहा Today Sports News

[ad_1]

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के दो हफ्ते बाद स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग मीट में फिर हिस्सा लेंगे और अगले महीने सीजन के अंत में डायमंड लीग ट्रॉफी को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे। लंबे समय से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे नीरज ने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट 26 साल के नीरज ने शनिवार को लुसाने में डायमंड लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी जिसके कारण अब उनकी सर्जरी पर फैसला सीजन के खत्म होने के बाद होगा। भारतीय समय के मुताबिक नीरज का मुकाबला आज रात 12:22 बजे शुरू होगा।

नीरज 2022 में डायमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में ‘विनर-टेक-ऑल’ डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।मौजूदा सीजन का डायमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें डायमंड लीग मीटिंग सीरीज टेबल में टॉप छह में रहना होगा।

5 सितंबर को ज्यूरिख में एक और डायमंड लीग टूर्नामेंट होना है, जिसमें मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट भी शामिल है। 10 मई को दोहा डायमंड लीग में वाडलेच के बाद दूसरे नंबर पर रहने से वह 7 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। 8 अगस्त को ओलंपिक फाइनल के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में ट्रेनिंग शुरू कर दी और चोट की समस्या के बावजूद इस सीजन को शानदार तरीके से खत्म करना चाहते हैं।

नीरज ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘मैं डायमंड लीग से पहले ट्रेनिंग के लिए स्विट्जरलैंड आया। सौभाग्य से मेरी चोट गंभीर नहीं हुई क्योंकि मैंने उसका अतिरिक्त ध्यान रखा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अधिकतर अन्य एथलीटों की तरह अपना सीजन जारी रखने के बारे में सोचा। सीजन खत्म होने में अभी एक महीना बाकी है। मैं अपने खाली समय में डॉक्टरों के पास जाऊंगा।’ नीरज का मुकाबला लुसाने में टॉप खिलाड़ियों से होगा जिसमें पेरिस ओलंपिक फाइनल में टॉप-6 में जगह बनाने वाले पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। केवल पाकिस्तान के अरशद नदीम ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे, जिन्होंने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतकर एथलेटिक्स जगत को चौंका दिया था।

[ad_2]
ओलंपिक के बाद एक्शन में फिर दिखेंगे नीरज चोपड़ा, इंजरी को लेकर जानिए अब क्या कहा

विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी को बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा पार्टी का साथ Latest Haryana News

विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी को बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा पार्टी का साथ Latest Haryana News

शमी ने बाल कटवाने के लिए खर्च किए 1 लाख रुपए? कमबैक से पहले देखें ‘किलर लुक’ Today Sports News

शमी ने बाल कटवाने के लिए खर्च किए 1 लाख रुपए? कमबैक से पहले देखें ‘किलर लुक’ Today Sports News