in

ओप्पो A3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ 50MP रियर कैमरा और 5100mAh बैटरी, ₹15,999 की शुरुआती कीमत Today Tech News

ओप्पो A3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:  6.67 इंच डिस्प्ले के साथ 50MP रियर कैमरा और 5100mAh बैटरी, ₹15,999 की शुरुआती कीमत Today Tech News

[ad_1]

मुंबई6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी ओप्पो ने मिड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ओप्पो A3 5G लॉन्च किया है। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 45W सूपरवूक चार्जिंग और 5100mAh बैटरी से लैस है।

ओपो A3 5G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। यहां इसकी कीमत 15,999 रुपए है। बायर्स स्मार्टफोन को आज से ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

भारतीय बाजार में 20 हजार से कम बजट वाले सेगमेंट में स्मार्टफोन का मुकाबला वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G, वीवो Y58 5G, इनफिनिक्स नोट 40 5G और हाल ही लॉन्च ओप्पो A3 प्रो से होगा।

स्प्लाश टच की मदद से स्क्रीन पर पानी होने का बाद भी यह नॉर्मल काम करेगा।

स्प्लाश टच की मदद से स्क्रीन पर पानी होने का बाद भी यह नॉर्मल काम करेगा।

ओप्पो A3 5G: स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : ओप्पो A3 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच की फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1604 × 720 और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ओप्पो A3 के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा है।
  • प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • रैम और स्टोरेज : फंगक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है। वहीं डेटा स्टोरेज के लिए ओप्पो ने 128GB का स्पेस दिया है। यूजर्स इसे अपने जरूरत के अनुसार बढ़ा सकते हैं।
  • बैटरी : पावर बैकअक के लिए डिवाइस को 5100mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 45W सूपरवूक चार्जिंग सिस्टम दी गई है।
#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ओप्पो A3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ 50MP रियर कैमरा और 5100mAh बैटरी, ₹15,999 की शुरुआती कीमत

CM नायब सैनी के OSD के भाई पर जानलेवा हमला, दुकान से जा रहे थे घर, तभी आ धमके बदमाश Latest Haryana News

CM नायब सैनी के OSD के भाई पर जानलेवा हमला, दुकान से जा रहे थे घर, तभी आ धमके बदमाश Latest Haryana News

Blinken, in Israel, says now is ‘maybe the last’ chance for a Gaza cease-fire deal Today World News

Blinken, in Israel, says now is ‘maybe the last’ chance for a Gaza cease-fire deal Today World News