in

ओपन एरा में जोकोविच को 100वां खिताब: जिनेवा ओपन जीतकर रोजर फेडरर और जिमी कोनर्स की बराबरी की; ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर Today Sports News

ओपन एरा में जोकोविच को 100वां खिताब:  जिनेवा ओपन जीतकर रोजर फेडरर और जिमी कोनर्स की बराबरी की; ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Novak Djokovic Achieves 100th Open Era Title, Ties Federer & Connors Record

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जोकोविच ने जिनेवा ओपन जीता।

नोवाक जोकोविच ने ओपन एरा में 100 खिताब जीतकर रोजर फेडरर और जिमी कोनर्स की बराबरी कर ली है। रोजर फेडरर 103 खिताब के साथ दूसरे और जिमी कोनर्स 109 खिताब के साथ सबसे ज्यादा ATP खिताब जीतने वालों में टॉप पर हैं।

जोकोविच ने जिनेवा ओपन के फाइनल में टूर्नामेंट के छठे सीड ह्यूबर्ट हुरकाज को 5-7, 7-6(2), 7-6(2) से हराया। शुरुआत में जोकोविच एक सेट से पिछड़ गए और उसके बाद उन्होंने वापसी की और अंत में खिताब अपने नाम किया। ओपन में 20 अलग-अलग सीजन में ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने जोकोविच ने इस खिताब के साथ 20 अलग-अलग सीजन में ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इसमें ओलिंपिक गोल्ड मेडल भी शामिल है।

जोकोविच ने जिनेवा ओपन के फाइनल में टूर्नामेंट के छठे सीड ह्यूबर्ट हुरकाज को 5-7, 7-6(2), 7-6(2) से हराया।

जोकोविच ने जिनेवा ओपन के फाइनल में टूर्नामेंट के छठे सीड ह्यूबर्ट हुरकाज को 5-7, 7-6(2), 7-6(2) से हराया।

आखिरी खिताब 2024 ओलिंपिक में जीता था इस खिताब के साथ ही टेनिस सर्किट में जोकोविच का सूखा दौर भी खत्म हो गया है। उनका आखिरी खिताब तब आया था जब उन्होंने 2024 में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं पिछले साल शंघाई के फाइनल में उन्हें जैनिक सिनर ने हराया और मार्च में मियामी के फाइनल में जाकुब मेनसिक ने उन्हें मात दी थी।

मैड्रिड ओपन में हारने के बाद कोच एंडी मरे से नाता तोड़ लिया था जोकोविच ने हाल ही में मैड्रिड ओपन से बाहर होने के बाद उन्होंने कोच एंडी मरे से नाता तोड़ लिया था। उन्हें मैड्रिड ओपन में पहले दौर में ही इटली के माटेओ अर्नाल्डी से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि वह कुछ और टूर्नामेंट के बाद अपने कोचिंग सेटअप के बारे में फैसला करेंगे।

फ्रेंच ओपन में 24 वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए उतरेंगे जोकोविच 25 मई से शुरु हो रहे फ्रेंच ओपन में अपना 24 वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिए उतरेंगे। उन्होंने अब तक तीन फ्रेंच ओपन खिताब जीता है। फ्रेंच ओपन में चौथ खिताब जीतने के लिए उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर की चुनौती से पार करना पड़ेगा। सिनर उनके ही ग्रुप में हैं।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच मोमेंट्स पंजाब-दिल्ली मैच में 8 कैच छूटे:DC सीजन में हाईएस्ट कैच ड्रॉप करने वाली टीम; करुण ने कैच छोड़कर सिक्स का इशारा किया

IPL-18 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में DC ने 4 विकेट खोकर 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ओपन एरा में जोकोविच को 100वां खिताब: जिनेवा ओपन जीतकर रोजर फेडरर और जिमी कोनर्स की बराबरी की; ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर

कुरुक्षेत्र: माउंट एवरेस्ट बेस कैंप फतह कर धर्मनगरी लौटे दो नन्हें योद्धा Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: माउंट एवरेस्ट बेस कैंप फतह कर धर्मनगरी लौटे दो नन्हें योद्धा Latest Haryana News

चिया सीड्स खाने का तरीका जान लें, नहीं तो जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास Health Updates

चिया सीड्स खाने का तरीका जान लें, नहीं तो जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास Health Updates