[ad_1]
तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर
मयूरभंजः ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारिपदा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर मंचाबंधा के पास हुआ। जानकारी के अनुसार,ऑटो और एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल हुए लोगों का चल रहा इलाज
हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बारिपदा अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां पर देखें वीडियो
ऑटो को घसीटते थोड़ी दूर ले गई एसयूवी
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड पर एक मालवाहक ऑटो खड़ा है। ऑटो रोड पर ही घुमाकर दूसरी पटरी पर जाने लगा तभी तेज रफ्तार एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि एसयूवी ऑटो को थोड़ी दूर तक घसीसते हुए ले गई। इस दौरान ऑटो में लदा सामान भी रोड पर बिखर गया।
ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार, मालवाहक ऑटो बारीपदा से आ रहा था और बेतनोती की ओर जा रहा था। हादसे में ऑटो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बारीपदा के पंडित रघुनाथ मुर्मू (पीआरएम) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। मृतकों में से एक की पहचान सुलियापाड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा के धातिका इलाके के गौरा मोहन थायल के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट
[ad_2]
ओडिशा में खौफनाक रोड एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, मौके पर ही 2 की मौत, 5 घायल – India TV Hindi