in

ओडिशा में कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल? कहीं आपके जिले में भी तो नहीं बजेगा War Siren Politics & News

ओडिशा में कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल? कहीं आपके जिले में भी तो नहीं बजेगा War Siren  Politics & News

[ad_1]

Image Source : X
मॉक ड्रिल का अभ्यास।

22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत-पाकिस्तान जंग के मुहाने पर है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने यहां मॉक ड्रिल करवाएं। इसके बाद से पूरे देश में जबरदस्त मुस्तैदी है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जंग का सायरन बज चुका है। लोगों को युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग दी जा रही है। भारत के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल होनी है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि ओडिशा में किन जगहों पर मॉक ड्रिल होगी।

ओडिशा में इन जगहों पर मॉक ड्रिल-

पहला चरण

  1. तालचेर

दूसरा चरण

  1. बालासोर
  2. कोरापुट
  3. भुवनेश्वर
  4. गोपालपुर
  5. हीराकुद
  6. पारादीप
  7. राउरकेला

तीसरा चरण

  1. भद्रक
  2. ढेंकानाल
  3. जगतसिंहपुर
  4. केंद्रापड़ा

कब बजते हैं युद्ध वाले सायरन?

आम तौर पर युद्ध और आपातकाल की स्थिति में इस तरह के सायरन बजाए जाते हैं। युद्ध के समय सायरन बजाने के कई मायने होते हैं, जिनमें लोगों को हवाई हमले की वार्निंग, एयरफोर्स के साथ रेडियो संपर्क चालू करने के लिए या फिर सिविल डिफेंस की तैयारियों को जांचने के लिए, ब्लैकआउट और कंट्रोल रूम की तैयारियों की जांच करने के लिए यह एक्सरसाइज किया जाता है। युद्ध के सायरन 2 से 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई देते हैं। यह आम अलार्म या फिर एंबुलेंस के सायरन जैसा नहीं होगा। यह तेज आवाज वाला वार्निंग सिस्टम होगा, जो 120 से लेकर 140 डेसिबल तक की आवाज करेगा।

नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं

बता दें कि 7 मई यानि कल हिंदुस्तान पाकिस्तान को ट्रेलर दिखाएगा। भारत के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल होनी है। 1971 की जंग के बाद यानि 54 साल बाद भारत में युद्ध की मॉक ड्रिल की जा रही है। यह मॉक-ड्रिल नागरिकों को युद्ध के समय बजने वाले सायरन को पहचानने के लिए किया जाएगा। इस दौरान कुछ देर तक युद्ध वाला सायरन बजता रहेगा। हालांकि, नागरिकों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

 

Latest India News



[ad_2]
ओडिशा में कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल? कहीं आपके जिले में भी तो नहीं बजेगा War Siren

किस तरह के कैंसर में उस जगह पर होने लगता है दर्द, जान लीजिए जवाब Health Updates

किस तरह के कैंसर में उस जगह पर होने लगता है दर्द, जान लीजिए जवाब Health Updates

फायदे ही नहीं नुकसान भी पहुंचाता है मेथी का पानी, इन लोगों को हो सकता है नुकसान Health Updates

फायदे ही नहीं नुकसान भी पहुंचाता है मेथी का पानी, इन लोगों को हो सकता है नुकसान Health Updates