in

ओटीटी से पहले टीवी पर मिलेगी ‘मुंज्या’ की हॉरर-कॉमेडी की डबल डोज, जानें कब और कहां होगा फिल्म का प्रीमियर Latest Entertainment News

[ad_1]

Munjya To Release On TV Before OTT: लोगों में ओटीटी पर देखने के लिए अब सिर्फ हॉरर की चाह नहीं रह गई है. आज के समय में लोग हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी की डोज की भी तलाश करने लगे हैं. यही वजह है कि मेकर्स भी लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए फिल्में और सीरीज बनाने लगे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म बनाई मुंज्या. इस फिल्म की कहानी और कॉमेडी लोगों को दोनों पसंद आई है. यही वजह है कि फिल्म ने कलेक्शन भी बढ़िया किया है. अब बारी आ गई है कि ‘मुंज्या’ ओटीटी पर आए. लेकिन मेकर्स ने नया दांव खेलते हुए इस फिल्म को ओटीटी से पहले टीवी पर रिलीज करने का प्लान बनाया है. 

मुंज्या किस ओटीटी पर आएगी
7 जून, 2024 को रिलीज हुई ‘मुंज्या’ को ठीक-ठाक रिव्यू मिला और यह एक हिट फिल्म बन गई. अब फैंस इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीमिंग की तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उन दर्शकों के लिए रोमांचक खबर है जो अपने घरों में आराम से फिल्म देखना चाहते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने से पहले अभय वर्मा और शरवरी वाघ स्टारर यह फिल्म टेलीविजन पर डेब्यू करेगी.

टीवी पर कब और कहां रिलीज होगी ‘मुंज्या’
‘मुंज्या’ का टीवी प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है और यह फिल्म स्टार गोल्ड चैनल पर रिलीज होगी. स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में शरवरी वाघ बेला की भूमिका में, अभय वर्मा बिट्टू की भूमिका में, सत्यराज भूत भगाने वाले एल्विस करीम प्रभाकर की भूमिका में, मोना सिंह बिट्टू की मां पामेला की भूमिका में, सुहास जोशी गीता (अजी) की भूमिका में हैं जो कि बिट्टू की दादी और मुंज्या की बहन हैं. आयुष उलगडे मुंज्या की भूमिका में हैं जिन्हें गोट्या के नाम से भी जाना जाता है. 

कैसी है ‘मुंज्या’ की कहानी
मुंज्या ने इस साल फैंस का काफी ध्यान आकर्षित किया है, जिससे लोग प्रभावित हुए हैं. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा का मिश्रण है. इसमें मोना सिंह, सत्यराज और सुहास जोशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की तीसरी किस्त के रूप में यह फिल्म भारतीय लोककथाओं और पौराणिक कथाओं पर आधारित है.

यह भी पढ़ें: Ulajh Box Office Collection Day 6 : बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर बनी जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’, 6 दिन में बस इतनी हुई कमाई

[ad_2]
ओटीटी से पहले टीवी पर मिलेगी ‘मुंज्या’ की हॉरर-कॉमेडी की डबल डोज, जानें कब और कहां होगा फिल्म का प्रीमियर

RBI MPC Meeting: नहीं कम होगी आपकी ईएमआई, रिजर्व बैंक ने 9वीं बार स्थिर रखा रेपो रेट, सस्ते कर्ज का इंतजार जारी Business News & Hub

कुमार सानू को नहीं मिल रहा काम:सिंगर बोले- प्यार और इज्जत देते हैं, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री वाले मेरी आवाज इस्तेमाल नहीं कर रहे Latest Entertainment News

कुमार सानू को नहीं मिल रहा काम:सिंगर बोले- प्यार और इज्जत देते हैं, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री वाले मेरी आवाज इस्तेमाल नहीं कर रहे Latest Entertainment News