[ad_1]
सोनीपत के बहालगढ़ स्थित पतंजलि स्टोर संचालक पर हमला करते सीसीटीवी में दिखाई दे रहे संदिग्ध। स्रो
राई। ओएसडी सीएम वीरेंद्र बढ़खालसा के भाई के साथ लूटपाट के प्रयास में चाकू से हमला करते हुए दो संदिग्ध वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लिया है। हमलावरों की तलाश के लिए थाने की दो टीमों के साथ ही सीआईए व स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट को भी लगाया गया है।
गांव बढ़खालसा निवासी जयदेव ने सोमवार को बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह खेवड़ा रोड, बहालगढ़ में पतंजलि स्टोर चलाते हैं। वह रविवार रात को स्टोर बंद कर घर जाने के लिए निकले थे तो दो युवकों ने बैग छीनने की कोशिश की थी। विरोध करने पर उन चाकू से हमला कर दिया था। उन्होंने हिम्मत कर उनसे बैग वापस छीन लिया था। बाद में बदमाश भाग गए थे। जयदेव मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र के भाई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस की टीमें हमलावरों का पता लगा रही है।
फुटेज में बहादुरी से मुकाबला करते दिख रहे जयदेव
मामले को लेकर मंगलवार शाम को सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें संदिग्ध हमला करते हुए दिख रहे है। ताबड़तोड़ हमला करने के बावजूद जयदेव बहादुरी से उनसे भिड़ते दिख रहे हैं। इसमें वह घायल होने पर भी बैग वापस छीन लेते हैं।
लूट के मामले में टीम लगातार प्रयास कर रही हैं। फुटेज को कब्जे में लेकर उसमें दिख रहे संदिग्ध का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले में जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी।
– इंस्पेक्टर मदन सिंह, थाना प्रभारी बहालगढ़
[ad_2]
ओएसडी सीएम के भाई पर हमला : सीसीटीवी फुटेज आई सामने, दिख रहे संदिग्ध