in

ऑस्ट्रेलिया में होगा बड़ा करिश्मा, सिडनी में बुमराह वो करेंगे जो भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ – India TV Hindi Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया में होगा बड़ा करिश्मा, सिडनी में बुमराह वो करेंगे जो भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS: भारतीय टीम भले ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में संघर्ष कर रही हो लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भी बुमराह अकेले ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी। बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 9 विकेट अपनी झोली में किए, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल था। इस सीरीज में बुमराह पहले ही मैच से शानदार फॉर्म में हैं और अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में कुल 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

बुमराह की खतरनाक फॉर्म 

जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।  उनके आसपास भी कोई अन्य गेंदबाज नहीं है। इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पैट कमिंस के खाते में भी 20 विकेट दर्ज हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुमराह कितने खतरनाक गेंदबाज हैं। बीजीटी में 4 मैच खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार से बचने के लिए भारतीय टीम को किसी भी हाल में 5वां और आखिरी टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा, जो सिडनी के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

बुमराह जिस शानदार फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए उनका सिडनी टेस्ट में बड़ा मुकाम हासिल करना लगभग तय माना जा रहा है। दरअसल, बुमराह सिडनी टेस्ट में 2 विकेट लेते ही भारत के बाहर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड बिशन सिंह बेदी के नाम पर है। 

भारत के बाहर एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • 31 – बिशन सिंह बेदी, ऑस्ट्रेलिया 1977/78
  • 28 – बीएस चंद्रशेखर, ऑस्ट्रेलिया 1977/78
  • 27 – सुभाष गुप्ते, वेस्टइंडीज 1952/53
  • #
  • 26 – जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया 2024/25

बुमराह के पास एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बनने का भी शानदार मौका है। इसके लिए उन्हें सिर्फ 3 और विकेट की दरकार है। एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव हैं। उन्होंने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ 32 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था। 

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

  • 32 – कपिल देव बनाम पाकिस्तान,1979
  • 30 – जसप्रीत बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया,2024*
  • 29 – कपिल देव बनाम वेस्टइंडीज,1983
  • 28 – कपिल देव बनाम ऑस्ट्रेलिया,1979

सिडनी टेस्ट में बुमराह अगर दोनों पारियों में कुल मिलाकर 6 विकेट और चटकाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। यानी 51 साल 10 महीने से चला आ रहा रिकॉर्ड ध्वस्त होने की कगार पर है।अभी यह रिकॉर्ड बीएस चंद्रशेखर के नाम हैं, जिन्होंने 1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 35 विकेट चटकाने का कमाल किया था। 

#

Latest Cricket News



[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया में होगा बड़ा करिश्मा, सिडनी में बुमराह वो करेंगे जो भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ – India TV Hindi

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11:  2 स्पिनर्स के साथ ही उतर सकती है टीम; शुभमन गिल की वापसी मुश्किल Today Sports News

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11: 2 स्पिनर्स के साथ ही उतर सकती है टीम; शुभमन गिल की वापसी मुश्किल Today Sports News

Kurukshetra News: दुकान, घर और गोदाम को चोरों ने बनाया निशाना Latest Haryana News

Kurukshetra News: दुकान, घर और गोदाम को चोरों ने बनाया निशाना Latest Haryana News