[ad_1]
Australia Plans To Tax Digital Platforms: ऑस्ट्रेलिया की सरकार उन सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म और सर्च इंजन पर टैक्स लगाने की तैयारी में है, जो यहां के मीडिया संगठनों के साथ अपना रेवेन्यू शेयर करने के लिए तैयार नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड और सहायक कोषाध्यक्ष स्टीफन जोन्स का कहना है कि उन सभी टेक कंपनियों पर 1 जनवरी से टैक्स जाएगा, जिनकी सालाना कमाई 250 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक है. इनमें मेटा, अल्फाबेट, चीनी कंपनी बाइटडांस शामिल है.
हालांकि, ये अभी तक तय नहीं किया गया है इन पर कितना टैक्स लगाया जाएगा, लेकिन सरकार का मकसद है कि टैक्स अमाउंट इतना हो, जिससे कि इन्हें लगे कि इससे रेवेन्यू शेयर करना ही किफायती है. इस टैक्स से जमा राशि का भुगतान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया संगठनों को किया जाएगा.
न्यूज कंटेंट पब्लिश करने के बदले देने होंगे पैसे
पिछली सरकार ने साल 2021 में न्यूज मीडिया बार्गेनिंग कोड नामक कानून पेश किया था. इसका मकसद ऑस्ट्रेलियाई न्यूज मीडिया कंपनी और इन दिग्गज टेक फर्मों के बीच रेवेन्यू शेयर को लेकर करार करना या ऐसा न कर पाने की स्थिति में कमाई का 10 फीसदी जुर्माने के रूप में भरने के लिए कहा गया.
इस कानून के तहत अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म या टेक कंपनी स्थानीय न्यूज पब्लिशर्स के कंटेंट को अपने फीड पर पोस्ट करती है, तो उन्हें इसके बदले न्यूज कंपनी को पैसे देने होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि स्थानीय पब्लिशर्स के कंटेंट को शेयर कर डिजिटल प्लेटफॉर्म तगड़ी कमाई करते हैं, जबकि इन्हें लिखने या पूरी रिपोर्ट तैयार करने में स्थानीय न्यूज कंपनी को काफी मेहनत लगती है. मेटा ने जारी एक बयान में इस कानून को त्रुटिपूर्ण बताया. मेटा ने कहा कि एक इंडस्ट्री को सब्सिडी देने के लिए दूसरीं इंडस्ट्री से टैक्स लेना अमेरिकी कंपनियों के लिए चिंता का विषय है.
गूगल रेवेन्यू शेयर करने के लिए तैयार
मेटा ने ये भी कहा कि इस प्रस्तावित कानून में इस बात को समझने का प्रयास ही नहीं किया गया है कि हमारा प्लेटफॉर्म कैसे काम करता है. अधिकतर लोग न्यूज कंटेंट के लिए हमारे प्लेटफॉर्म पर नहीं आते हैं.
न्यूज पब्लिशर्स अपनी इच्छा से हमारी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट पोस्ट करते हैं क्योंकि इसके बदले उन्हें कीमत मिलती है. Google ने पिछले तीन सालों में 80 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई समाचार कंपनियों के साथ रेवेन्यू शेयर करने को लेकर करार किया है और इसे नवीनीकृत करने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है।
शिपरॉकेट की 2025 में आईपीओ से तगड़ी कमाई की तैयारी, जोमैटो-टेमासेक की है हिस्सेदारी
[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया में मेटा, गूगल पर आई आफत, न्यूज के लिए पैसे नहीं दिए तो भरना होगा टैक्स