in

ऑस्ट्रेलिया में आने वाला है 51 वर्षों में सबसे बड़ा चक्रवात, दहशत में लोग – India TV Hindi Today World News

ऑस्ट्रेलिया में आने वाला है 51 वर्षों में सबसे बड़ा चक्रवात, दहशत में लोग – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया में भीषण चक्रवात की चेतावनी के बाद सामान जुटाते लोग।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों में भीषण चक्रवात आने की चेतावनी से लोग दहशत में आ गए हैं। इस दौरान 20 हजार से ज्यादा घरों के डूबने की आशंका है। ऐसे में लाखों लोगों को सुरक्षित ठिकानों की ओर विस्थापित किया जा रहा है। इस लाखों लोगों के प्रभावित होने का खतरा है। लोगों ने खान-पान के जरूरी सामान जुटाने शुरू कर दिए हैं। देश के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर ब्रिसबेन के निकट ऑस्ट्रेलियाई पूर्वी तट पर आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात के पूर्वानुमान के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने तैयारी कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया में यह 51 वर्षों में पहला चक्रवात होगा। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेत की बोरियां जमा कर ली हैं। चक्रवात ‘अल्फ्रेड’ वर्तमान में प्रशांत महासागर के ऊपर बन रहा है जिसके बुधवार से ब्रिस्बेन के पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। एक स्थानीय निवासी कोलोपी ने कहा, ‘‘यह विनाशकारी हवाएं हैं।’’ उन्होंने कहा कि जमीन से टकराने तक इसके इतने ही शक्तिशाली बने रहने की उम्मीद है। उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘जो’ 1974 में ‘गोल्ड कोस्ट’ पर आया था।

30 लाख से अधिक आबादी हो सकती है प्रभावित

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि उनकी सरकार क्वींसलैंड सरकार को 250,000 ‘सैंडबैग’ (रेत से भरे बैग) उपलब्ध करा रही है, इसके अलावा सेना द्वारा पहले ही 80,000 ‘सैंडबैग’ उपलब्ध कराए जा चुके हैं। ब्रिस्बेन में संवाददाताओं से अल्बनीज ने कहा, ‘‘एक ऐसे क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय चक्रवात का आना जो उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत नहीं है, वहां चक्रवात आना एक दुर्लभ घटना है।’’ अल्बनीज ने कहा, ‘‘इसलिए यह तैयारी इतनी महत्वपूर्ण है।’’ ब्रिसबेन के ‘लॉर्ड मेयर’ एड्रियन श्रिनर ने कहा कि पूर्वानुमान है कि 30 लाख से अधिक आबादी वाले उनके शहर में 20,000 मकानों को किसी न किसी स्तर पर बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है।  (एपी)

यह भी पढ़ें

ट्रंप के संबोधन के दौरान ‘अमेरिकी संसद में बड़ा हंगामा’, स्पीकर से लेकर जेडी वेंस तक रह गए भौचक्के


 

India Vs China: चीन ने पेश किया 249 अरब डॉलर का रक्षा बजट, जानें भारत से कितना गुना है अधिक

#

Latest World News



[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया में आने वाला है 51 वर्षों में सबसे बड़ा चक्रवात, दहशत में लोग – India TV Hindi

#
‘Mehandi Circus’ actor Madhampatty Rangaraj and director Raju Saravanan team up once again  Latest Entertainment News

‘Mehandi Circus’ actor Madhampatty Rangaraj and director Raju Saravanan team up once again Latest Entertainment News

टेस्ला ने मुंबई और पुणे में शुरू की हायरिंग:  टोटल 20 वैकेंसी निकालीं, कंपनी का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा Business News & Hub

टेस्ला ने मुंबई और पुणे में शुरू की हायरिंग: टोटल 20 वैकेंसी निकालीं, कंपनी का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा Business News & Hub