in

ऑस्ट्रेलिया बच्चों का सोशल-मीडिया बैन करने वाला पहला देश बना: आज रात से 16 से कम उम्र वाले फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बना पाएंगे Today Tech News

ऑस्ट्रेलिया बच्चों का सोशल-मीडिया बैन करने वाला पहला देश बना:  आज रात से 16 से कम उम्र वाले फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बना पाएंगे Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Australia Bans Social Media Accounts For Children Under 16: World’s First Nationwide Law

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने आज रात से 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट बनाने पर बैन कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया इस तरह का बैन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।

यह रोक ऑस्ट्रेलिया सरकार के नवंबर 2024 में पास हुए ‘ऑनलाइन सेफ्टी अमेंडमेंट बिल’ से लागू होगी। इस कानून का मकसद बच्चों को ऑनलाइन हानिकारक कंटेंट और साइबर जोखिमों से बचाना है। यहां सवाल-जवाब में समझिए कैसे लागू होगा बैन…

सवाल 1: सोशल मीडिया बैन कैसे काम करेगा? जवाब: इस सोशल मीडिया बैन का मतलब है कि ‘एज-रिस्ट्रिक्टेड’ प्लेटफॉर्म्स पर 16 साल से कम उम्र के बच्चे अकाउंट नहीं बना सकेंगे। सरकार का कहना है कि यह बैन नहीं, बल्कि 16 साल तक इंतजार की देरी है। ऑस्ट्रेलिया की कम्युनिकेशंस मिनिस्टर अनिका वेल्स ने कहा है कि यह बच्चों को ऑनलाइन हानिकारक कंटेंट से बचाने का तरीका है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इसके लिए उम्र चेक करने जैसे रीजनेबल स्टेप्स लेने होंगे। कानून का पालन नहीं होने पर पनिशमेंट सिर्फ प्लेटफॉर्म्स को मिलेगी, बच्चों या पेरेंट्स को नहीं।

सवाल 2: कौन से प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगेगा, और कौन बचेंगे? जवाब: बैन उन प्लेटफॉर्म्स पर लगेगा, जहां सोशल इंटरैक्शन मुख्य है। इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, टिकटॉक, X, यूट्यूब, थ्रेड्स, रेडिट और किक शामिल हैं। रेडिट और किक को हाल ही में जोड़ा गया, क्योंकि ये सोशल इंटरैक्शन और यूजर कंटेंट पर फोकस करते हैं। यूट्यूब और रेडिट पर बच्चे वीडियो देख सकेंगे, लेकिन अकाउंट न बनाकर कमेंट या पोस्ट न कर सकेंगे।

दूसरी ओर, डिस्कॉर्ड, ट्विच, मेसेंजर, वॉट्सएप, गिटहब, गूगल क्लासरूम, लेगो प्ले, रोब्लॉक्स, स्टीम, और यूथूब किड्स जैसे प्लेटफॉर्म्स बैन से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ई-सेफ्टी कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट ने बताया कि ये प्लेटफॉर्म सोशल इंटरैक्शन पर केंद्रित हैं, इसलिए बैन लिस्ट अभी फाइनल नहीं है , बदलाव हो सकता है।

सवाल 3: मौजूदा अकाउंट्स का क्या होगा? जवाब: बैन 10 दिसंबर 2025 से शुरू होगा। मौजूदा अकाउंट्स को डिएक्टिवेट या हटाना होगा। प्लेटफॉर्म्स को ‘रीजनेबल स्टेप्स’ लेने होंगे, जैसे उम्र चेक करना। वेल्स ने कहा, “प्लेटफॉर्म्स को 10 दिसंबर से पहले हर यूजर को बताना होगा।

सवाल 4: बैन को लागू कैसे करेंगे, और जुर्माना क्या होगा? जवाब: बैन लागू करने की जिम्मेदारी प्लेटफॉर्म्स पर होगी। अगर वे न मानें, तो $49.5 मिलियन (करीब 400 करोड़ रुपए) का फाइन लग सकता है। प्लेटफॉर्म्स को ‘एज-रिलेटेड सिग्नल्स’ चेक करने होंगे, जैसे अकाउंट कितना पुराना है, बच्चे के कंटेंट पर इंटरैक्शन, या प्रोफाइल फोटो से उम्र अनुमान।

[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया बच्चों का सोशल-मीडिया बैन करने वाला पहला देश बना: आज रात से 16 से कम उम्र वाले फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बना पाएंगे

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने AAP को घेरा:  बोले-चुनाव में नया विवाद खड़ा कर रही सरकार, पार्टी को कमजोर करने की साजिश होगी नाकाम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने AAP को घेरा: बोले-चुनाव में नया विवाद खड़ा कर रही सरकार, पार्टी को कमजोर करने की साजिश होगी नाकाम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंचकूला में नाबालिग को ब्लैकमेल करके किया यौन शोषण:  आरोपी गिरफ्तार, पंजाब का रहने वाला है परिवार, फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में नाबालिग को ब्लैकमेल करके किया यौन शोषण: आरोपी गिरफ्तार, पंजाब का रहने वाला है परिवार, फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी – Panchkula News Chandigarh News Updates