in

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 3-0 से टी-20 सीरीज हराई: तीसरा मुकाबला 6 विकेट से जीता; कैमरन ग्रीन की फिफ्टी, 3 विकेट भी लिए Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 3-0 से टी-20 सीरीज हराई:  तीसरा मुकाबला 6 विकेट से जीता; कैमरन ग्रीन की फिफ्टी, 3 विकेट भी लिए Today Sports News

[ad_1]

एडिनबरा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया अब स्कॉटलैंड के बाद इंग्लैंड से व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को तीसरे टी-20 में 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। एडिनबरा में खेले गए आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड ने 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में 4 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया से कैमरन ग्रीन ने 39 बॉल पर 62 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी से 3 विकेट भी लिए, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

स्कॉटलैंड को मिली अच्छी शुरुआत एडिनबरा में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। स्कॉटलैंड को अच्छी शुरुआत मिली, जॉर्ज मुन्सी ने 25, ओली हेयर्स ने 12 और ब्रेंडन मैक्मुलेन ने 56 रन बना दिए। 8 ओवर में टीम ने 67 रन के स्कोर पर 2 ही विकेट गंवाए थे।

ब्रेंडन मैक्मुलेन ने स्कॉटलैंड से फिफ्टी लगाई।

ब्रेंडन मैक्मुलेन ने स्कॉटलैंड से फिफ्टी लगाई।

अच्छी शुरुआत के बाद टीम ने तेजी से विकेट गंवा दिए। रिची बेरिंगटन 8, मैट क्रॉस 7, माइकल लीस्क 13, मार्क वॉट 18, जैक जार्विस 3 और क्रिस सोल 2 रन ही बना सके। शाफयान शरीफ और ब्रैड करी 1-1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी।

कैमरन ग्रीन को 3 विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। आरोन हार्डी और शॉन एबट को 2-2 विकेट मिले। 1-1 सफलता मार्कस स्टोयनिस और एडम जम्पा को भी मिली।

ऑस्ट्रेलिया से कैमरन ग्रीन ने 3 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया से कैमरन ग्रीन ने 3 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब 150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही। ट्रैविस हेड 12 और जैक फ्रेजर-मैगर्क खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। टीम ने 18 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। यहां से मिचेल मार्श ने टीम को संभाला, उन्होंने 31 रन बनाकर टीम को 70 के पार पहुंचाया।

मार्श के विकेट के बाद ग्रीन और टिम डेविड ने तेजी से रन बनाए। डेविड 14 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद हार्डी ने 6 बॉल पर 11 रन बनाए और ग्रीन के साथ मैच खत्म कर दिया।

ग्रीन ने 5 छक्के लगाए ग्रीन ने 39 बॉल पर 62 रन बनाए। उनकी पारी में 5 सिक्स और 2 चौके शामिल रहे। स्कॉटलैंड से ब्रैड करी ने 2 विकेट लिए, जबकि क्रिस सोल और जैक जार्विस को 1-1 सफलता मिली।

कैमरन ग्रीन ने 39 बॉल पर 62 रन की नॉटआउट पारी खेली।

कैमरन ग्रीन ने 39 बॉल पर 62 रन की नॉटआउट पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 मैच 7 विकेट और दूसरा मुकाबला 70 रन से जीता था। टीम ने अब 6 विकेट से तीसरा मैच जीतकर सीरीज 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 3-0 से टी-20 सीरीज हराई: तीसरा मुकाबला 6 विकेट से जीता; कैमरन ग्रीन की फिफ्टी, 3 विकेट भी लिए

नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है एक ऐसी सीरीज जो घुमा देगी आपका दिमाग, एक बार जरूर देखें Latest Entertainment News

नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है एक ऐसी सीरीज जो घुमा देगी आपका दिमाग, एक बार जरूर देखें Latest Entertainment News

Myanmar militia releases two abducted Mizo teens after five days of torture Today World News

Myanmar militia releases two abducted Mizo teens after five days of torture Today World News