in

ऑस्ट्रेलिया को हराना पसंद करते हैं भारतीय क्रिकेटर: उस्मान ख्वाजा बोले- हमने भारत को WTC फाइनल हराया, लेकिन घर में हराना बाकी Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया को हराना पसंद करते हैं भारतीय क्रिकेटर:  उस्मान ख्वाजा बोले- हमने भारत को WTC फाइनल हराया, लेकिन घर में हराना बाकी Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले 4 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारतीय टीम ने अपने नाम किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। इस इंटेंस राइवलरी से पहले ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श ने स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत की।

ख्वाजा बोले- भारत और ऑस्ट्रेलिया ही टॉप-2 टीमें 37 वर्षीय ओपनर उस्मान ख्वाजा ने कहा- हम पिछले दो साल से दुनिया की नंबर एक और दुनिया की नंबर दो टीमें हैं। हमने भारत के खिलाफ पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। भारत लगातार चार बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत रहा है। इस वजह से दोनों टीमों के बीच राइवलरी बनी रहती है। मुझे पता है कि भारतीयों को क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को हराना पसंद है।

उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर 5,451 रन बनाए हैं।

उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर 5,451 रन बनाए हैं।

कई बार भारत जीता तो कई बार हम जीते: मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कैप्टन मिचेल मार्श ने कहा, अगर आप इतिहास देखेंगे तो कई बार वह (भारत) तो कई बार हम जीते हैं। जब भी ऐसा होता है तो आपस में एक राइवलरी आ जाती है। जैसा कि आप जानते हैं, हमारे और उनके प्लेयर्स के बीच दोस्ती है, किसी प्रकार की नफरत नहीं है, लेकिन फील्ड पर मैच जीतने के लिए राइवलरी भी उतनी ही है। हम सभी को मौका मिलता है कि क्रिकेट को किसी भी तरीके से आगे बढ़ाया जाए।

मिचेल मार्श ने अपने टेस्ट करियर के 42 मुकाबलों में 3 शतक लगाए हैं।

मिचेल मार्श ने अपने टेस्ट करियर के 42 मुकाबलों में 3 शतक लगाए हैं।

वे हमारी कंडीशन को जानते हैं: जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड ने कहा, भारत के खिलाफ खेलना चुनौतियों से भरा होता है। वे हमारी कंडीशन्स को जानते हैं और यहां खेलना पसंद करते हैं। आप सब जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना कितना चैलेंजिंग होता है। उनका (भारत) टॉप ऑर्डर हमेशा शानदार रहता है। मैंने अपनी डेब्यू सीरीज उन्हीं के खिलाफ खेली थी और हमने उसे जीता था। मैंने उस गेम में विराट को आउट भी किया था, लेकिन उन्होंने तब भी खूब रन बनाए थे।

#
जोश हेजलवुड ने कहा, भारत के खलाफ खेलना चुनौतियों से भरा होता है।

जोश हेजलवुड ने कहा, भारत के खलाफ खेलना चुनौतियों से भरा होता है।

सीरीज जीतने को बेकरार हैं कमिंस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने कहा था, ‘यह वह ट्रॉफी है, जिसे मैंने पहले नहीं जीता है। यह एक ऐसी ट्रॉफी है, जिसे हमारे ग्रुप के बहुत से खिलाड़ी नहीं जीत पाए। हमने पिछले कुछ सालों में एक टेस्ट ग्रुप के रूप में शानदार चीजें हासिल की हैं, बस भारत को हरा नहीं सके। आप घर पर हर सीरीज जीतने की कोशिश करते हैं।”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए बेकरार हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए बेकरार हैं।

22 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की सीरीज इसी साल 22 नवंबर से शुरू होगी। पर्थ में पहला टेस्ट होगा। एडिलेड में दूसरा टेस्ट, ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट, मेलबर्न में चौथा टेस्ट और 3 जनवरी से सिडनी में पांचवां टेस्ट खेला जाएगा।

भारत ने पिछली चारों सीरीज जीती भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली 2 टेस्ट सीरीज 2018-19 और 2020-21 में 2-1 के अंतर से जीतीं। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिछली चार सीरीज पर कब्जा किया है, 2 अपने घर पर और 2 ऑस्ट्रेलिया में। इनमें 2016-17 और 2022-23 के दौरान सीरीज भारत में हुईं, जिनमें भी टीम इंडिया को 2-1 के अंतर से ही जीत मिली।

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत नंबर-1 पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत अभी पहली पोजिशन पर है। भारत के 68.52% पॉइंट्स हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50% परसेंटेज पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड तीसरे और इंग्लैंड चौथे नंबर पर है। WTC का फाइनल अगले 11 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया को हराना पसंद करते हैं भारतीय क्रिकेटर: उस्मान ख्वाजा बोले- हमने भारत को WTC फाइनल हराया, लेकिन घर में हराना बाकी

थकावट, कमजोरी और उदासी फील करते हैं? जानिए किस विटामिन की कमी है Health Updates

थकावट, कमजोरी और उदासी फील करते हैं? जानिए किस विटामिन की कमी है Health Updates

तरनतारन में नशे के खिलाफ गांव ने रखा प्रस्ताव:  विधायक नहीं मिले तो ऑफिस के बाहर ही चिपकाया; मांग- सरकार कदम उठाए – Amritsar News Chandigarh News Updates

तरनतारन में नशे के खिलाफ गांव ने रखा प्रस्ताव: विधायक नहीं मिले तो ऑफिस के बाहर ही चिपकाया; मांग- सरकार कदम उठाए – Amritsar News Chandigarh News Updates