in

ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे से पहले लगा तगड़ा झटका, ये स्टार स्पिनर हो गया घायल – India TV Hindi Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे से पहले लगा तगड़ा झटका, ये स्टार स्पिनर हो गया घायल – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम को श्रीलंका का दौरा करना है। जहां श्रीलंका के खिलाफ उनकी टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के दौरान कुल दो मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का जल्द ऐलान किया जा सकता है, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम का एक स्टार प्लेयर टीम का ऐलान होने से पहले ही घायल हो गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मैट कुहनेमैन हैं। मैट कुहनेमैन इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनने के दावेदार थे।

कैसे लगी चोट

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बीग बैश लीग का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में मैट कुहनेमैन ब्रिसबेन हीट की टीम के लिए खेल रहे हैं। गुरुवार रात लीग में खेले जा रहे एक मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त वह घायल हो गए। उन्हें दर्द के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह चोट उनके दाएं हाथ में लगी थी। उनकी इंजरी काफी गंभीर लग रही थी। जिसके कारण उनके टेस्ट टीम के साथ खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन मैच के बाद काफी परेशान दिखे। 

मैट की इंजरी पर बात करते हुए लाबुशेन ने कहा कि उन्होंने मैट कुहनेमन के बारे में सुना है, इसलिए यह बहुत बुरा है। उनका अंगूठा अच्छा नहीं लग रहा है। उन्हें वाकई में दुख है। कुहनेमन को रविवार को लैबुशेन के साथ प्री-टेस्ट ट्रेनिंग कैंप के लिए दुबई जाना है। उनकी अनुपस्थिति से ऑलराउंडर कूपर कोनोली के लिए चौंकाने वाले डेब्यू की संभावना बढ़ जाएगी।

श्रीलंका में स्पिन गेंदबाजों की जरूरत

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छे स्पिन गेंदबाजों की जरूरत होगी। ऐसी स्थिति में कुहनेमैन की इंजरी टीम के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है। ऐसे में वह इस टेस्ट सीरीज को प्रैक्टिस के तौर पर देख रहे होंगे।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली-रोहित शर्मा खेलेंगे रणजी का मैच? सामने आया बड़ा अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम के खिलाफ मैच खेलेगी इंडिया ए की टीम, हो गया खुलासा

Latest Cricket News



[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे से पहले लगा तगड़ा झटका, ये स्टार स्पिनर हो गया घायल – India TV Hindi

China launches Pakistan’s satellite into space Today World News

China launches Pakistan’s satellite into space Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: गोशाला में सवामनी का किया आयोजन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: गोशाला में सवामनी का किया आयोजन haryanacircle.com