in

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नेमन का बॉलिंग एक्शन लीगल: ICC ने गेंदबाजी टेस्ट में पास किया, इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग कर सकेंगे Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नेमन का बॉलिंग एक्शन लीगल:  ICC ने गेंदबाजी टेस्ट में पास किया, इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग कर सकेंगे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मैथ्यू कुह्नेमन ने 2023 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

ICC ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन को अवैध बॉलिंग एक्शन के मामले में बरी कर दिया है। वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से बॉलिंग कर सकेंगे। उन्होंने पिछले सप्ताह क्वींसलैंड में टेस्ट दिया था, ICC ने 26 फरवरी को उन्हें टेस्ट में पास कर दिया।

इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कुह्नेमन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया था। उनपर आरोप लगा था कि बॉलिंग करते वक्त उनकी कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ रही थी, जो ICC के गेंदबाजी नियमों के खिलाफ है। इसके बावजूद उन्होंने बॉलिंग की और 2 टेस्ट में 16 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज जीती थी।

मैथ्यू कुह्नेमन ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

मैथ्यू कुह्नेमन ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

क्वींसलैंड में कराया था एक्शन चेक

ब्रिस्बेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में कुह्नेमन की गेंदबाजी की जांच की गई। टेस्ट के दौरान मैट को उसी स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए कहा गया, जैसी उन्होंने गॉल में दूसरे टेस्ट के दौरान की थी। इस दौरान उन्होंने अपने शरीर पर मार्कर पहने हुए थे और कई हाई-स्पीड कैमरों और 3-D मोशन एनालिसिस सिस्टम से घिरे हुए थे।

#

ICC की स्पेशलिस्ट टीम ने पाया कि बॉलिंग करते समय उनकी कोहनी का एंगल नियमों के अनुसार ही है। जिसके बाद उन्हें फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी गई।

कुह्नेमन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट मैच में 25 विकेट लिए हैं।

कुह्नेमन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट मैच में 25 विकेट लिए हैं।

कुह्नेमन ने 5 टेस्ट और 4 वनडे खेले

मैट ने 2017 में अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू के बाद से 124 प्रोफेशनल मैच खेले। उन्होंने 2022 में वनडे और 2023 में टेस्ट डेब्यू किया। जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट और 4 वनडे खेले। वे टेस्ट में 25 और वनडे में 6 विकेट ले चुके हैं।

उन्होंने 2018 में बिग बैश लीग डेब्यू भी किया था। वे अब तक BBL में 55 मैच खेल चुके हैं। प्रोफेशनल क्रिकेट के इन आठ सालों में यह पहली बार है जब लेफ्ट आर्म स्पिनर कुह्नेमन के एक्शन पर सवाल उठाया गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नेमन का बॉलिंग एक्शन लीगल: ICC ने गेंदबाजी टेस्ट में पास किया, इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग कर सकेंगे

अब सिर्फ 11 रुपये में मिलेगी प्लेन की टिकट! इस ऑफर ने तो देश में हंगामा मचा दिया Business News & Hub

अब सिर्फ 11 रुपये में मिलेगी प्लेन की टिकट! इस ऑफर ने तो देश में हंगामा मचा दिया Business News & Hub

मोटापे को कम करने के लिए दवाएं कितनी कारगर? जरूर जान लीजिए जवाब Health Updates

मोटापे को कम करने के लिए दवाएं कितनी कारगर? जरूर जान लीजिए जवाब Health Updates