in

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 से किस टीम का रहा दबदबा, कौन सी टीम ने जीते सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 से किस टीम का रहा दबदबा, कौन सी टीम ने जीते सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले Today Sports News

[ad_1]

ODI Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाती है. चाहे वर्ल्ड कप हो या किसी भी बड़े टूर्नामेंट का मंच, कंगारुओं का रिकॉर्ड अक्सर बेहतरीन रहा है. लेकिन साल 2020 से लेकर अब तक कई टीमों ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे मुकाबलों में चुनौती दी और बड़ी संख्या में जीत भी दर्ज की है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि इस अवधि में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका सबसे आगे

भारत ने साल 2020 से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 11 मुकाबले खेले और 8 जीत दर्ज कर ली हैं. यानी दोनो टीमों की जीत की संख्या भले ही बराबर रही हो, लेकिन मैचों की तुलना करें तो दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत भारत से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आता है. इस प्रदर्शन ने दिखाया कि प्रोटियाज टीम कंगारुओं के खिलाफ खासतौर पर वनडे फॉर्मेट में कितना मजबूत खेल रही है.

श्रीलंका और पाकिस्तान ने भी चौंकाया

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मैचों में से 5 जीते हैं. यह रिकॉर्ड इस बात का सबूत है कि लंकाई टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों का बेहतरीन इस्तेमाल करना जानती है.

वहीं पाकिस्तान ने 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की, जो उनके लिए मनोबल बढ़ाने वाली उपलब्धि है. दोनों एशियाई टीमों ने दिखाया कि वे ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को मात देने में सक्षम हैं.

इंग्लैंड का निराशाजनक प्रदर्शन

इंग्लैंड, जो मौजूदा दौर में सफेद गेंद की सबसे आक्रामक टीमों में गिनी जाती है, उसका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 वनडे मैच खेले, लेकिन सिर्फ 3 ही जीत सका. 

वही जिम्बाब्वे की टीम ने भी 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया और केवल 1 ही मैच जीत पाने में सफल रही.

जबकि वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम भी ऑस्टेलिया के सामने कमजोर नजर आई. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक खेले गए कुल 6 मुकाबलों में केवल 1 में सफलता पाई है.

[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 से किस टीम का रहा दबदबा, कौन सी टीम ने जीते सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले

मनीषा हत्याकांडः पुलिस की वो गलतियां, जो BJP सरकार पर पड़ी भारी और बढ़ता गया…फिर CBI जांच की सिफारिश Haryana News & Updates

मनीषा हत्याकांडः पुलिस की वो गलतियां, जो BJP सरकार पर पड़ी भारी और बढ़ता गया…फिर CBI जांच की सिफारिश Haryana News & Updates

एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान:  हरमनप्रीत को कमान सौंपी; पिछले साल पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जिताया था Today Sports News

एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान: हरमनप्रीत को कमान सौंपी; पिछले साल पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जिताया था Today Sports News