in

ऑस्ट्रेलिया ए को भारत के खिलाफ 353 रन की बढ़त: इकाना में कप्तान नेथन फिफ्टी जड़कर नाबाद, मानव ने 2 विकेट लिए – Lucknow News Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया ए को भारत के खिलाफ 353 रन की बढ़त:  इकाना में कप्तान नेथन फिफ्टी जड़कर नाबाद, मानव ने 2 विकेट लिए – Lucknow News Today Sports News

[ad_1]

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। तीसरे दिन लंच तक आस्ट्रेलिया ने 353 रनों की लीड ली है। आस्ट्रेलिया के कप्तान नेथन मैक्सवीनी 109 बाल पर 53 रन बनाकर नाबाद हैं। उ

.

दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सैम कोंटास गुरनूर बरार की गेंद पर 3 रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद कैंपबेल केलावे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने कप्तान ध्रुव जुरैल के हाथों कैच आउट कराया। टीम के 16 रन के स्कोर पर ऑलिवर पिक आउट हुए।

मानव सुथार की गेंद पर उनका कैच देवदत्त पड़िक्कल ने पकडा। 17 रन के स्कोर पर कूपर कोनली को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए कप्तान नेथन मैक्सवीनी और जॉश फिलिप की पार्टनरशिप हुई। इन्हें 27.2 ओवर में मानव सुथार ने ध्रुव जुरैल के हाथाें कैच आउट कराया। जॉश फिलिप ने 48 बाल पर 50 रन की पारी खेली। पारी में 8 चौके भी लगाए।

मैच की तस्वीरें…

दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान नेथन।

17 रन के स्कोर पर कूपर कोनली को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। जश्न मनाती इंडियन टीम।

17 रन के स्कोर पर कूपर कोनली को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। जश्न मनाती इंडियन टीम।

पहली पारी में भारत 194 रनों पर आल आउट

पहली पारी में भारत की खराब शुरुआत रही। टीम की तरफ से साईं सुदर्शन ने सबसे अधिक 75 रन 140 बाल पर बनाए। पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। नारायण जगदीशन ने 45 बाल पर 38 रन बनाए। पारी में छह चौके लगाए। आयुष बदौनी ने 35 बाल पर 21 रनों की पारी खेली। केएल राहुल 24 बाल पर 11 रन बनाकर विल सदरलैंड की गेंद पर आउट हुए।

पहला विकेट गिरने के बाद टीम के रेगुलर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, मोहम्मद सिराज, गुरनूर ब्रार और यश ठाकुर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए।

यह तस्वीर अभिमन्यु ईश्वरन की है।

यह तस्वीर अभिमन्यु ईश्वरन की है।

आस्ट्रेलिया के 10वें विकेट ने भारत को किया परेशान

आस्ट्रेलिया ए ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 350 रन बनाए। 329 रन के स्कोर पर जेक एडवर्डस 81.2 ओवर में आउट हुए थे। इसके बाद 10वें विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप हुई।

आस्ट्रेलिया की तरफ से 78 बाल पर 88 रन जेक एडवर्ड्स ने बनाए। 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे टॉड मर्फी ने 89 बाल पर 76 रन बनाए। पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान नेथन मैक्सवीनी ने 162 बाल पर 74 रन बनाए। पारी में 10 चौके जड़े।

दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बैटिंग करते हुए।

दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बैटिंग करते हुए।

पहली पारी में मानव सुथार ने लिए पांच विकेट

पहली पारी में मानव सुथार ने 32 ओवर में 107 रन देकर 5 विकेट लिए। गुरनूर ब्रार ने 13.2 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान माेहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया।

पहली पारी में मानव सुथार ने 32 ओवर में 107 रन देकर 5 विकेट लिए।

पहली पारी में मानव सुथार ने 32 ओवर में 107 रन देकर 5 विकेट लिए।

…………………………………..

यह खबर भी पढ़ें

लखनऊ में स्कूटी पर लात मारने वाले का एनकाउंटर: पैर में लगी गोली, साथी फरार; दुर्घटना में व्यवसायी की हो गई थी मौत

लखनऊ के जानकीपुरम में गुरुवार तड़के पुलिस ने स्कूटी पर लात मारने वाले बदमाश को दौड़ाकर गोली मारी। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका भाई अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दोनों ने जानकीपुरम के व्यवसायी अतुल जैन (42) से चेन लूट ली थी। पीछा कर रहे अतुल की स्कूटी पर लात मार दी थी जिससे वह अनियंत्रित होकर गिरे और उनकी मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया ए को भारत के खिलाफ 353 रन की बढ़त: इकाना में कप्तान नेथन फिफ्टी जड़कर नाबाद, मानव ने 2 विकेट लिए – Lucknow News

South Korea says the North has 4 uranium enrichment facilities to build nuclear weapons Today World News

South Korea says the North has 4 uranium enrichment facilities to build nuclear weapons Today World News

Haryana Crime: बेटे को एमबीबीएस कराने के लिए 9 साल में जुटाए 12 लाख, दो मिनट में ले गए ठग  Latest Haryana News

Haryana Crime: बेटे को एमबीबीएस कराने के लिए 9 साल में जुटाए 12 लाख, दो मिनट में ले गए ठग Latest Haryana News