
[ad_1]
स्टुअर्ट लॉ ने 1994 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ अगले 2 सालों के लिए नेपाल पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच चुने गए हैं। नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी है। लॉ से पहले भारतीय मूल के मोंटी देसाई नेपाल टीम के कोच थे। उनका कार्यकाल इस साल फरवरी में पूरा हो गया था।
लॉ इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में यूएसए पुरुष टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने में मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके नेतृत्व में यूएसए ने 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर आठ में भी जगह बनाई थी। स्टुअर्ट लॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 54 वनडे और 1 टेस्ट खेला है और 1291 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के कोच रह चुके स्टुअर्ट
स्टुअर्ट लॉ 2011-12 में बांग्लादेश और 2018-19 में वेस्टइंडीज के हेड कोच रह चुके हैं। 2011 में स्टुअर्ट ने श्रीलंका और 2022 में अफगानिस्तान को भी टेम्परेरी कोचिंग दी थी। वहीं लॉ ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम और अंडर-19 टीम को भी कोचिंग दी थी। वे उनके बैटिंग कोच थे।
स्टुअर्ट लॉ ने 2012 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कोचिंग दी थी। उनकी कोचिंग में बांग्लादेश की टीम पहली बार एशिया कप फाइनल में पहुंची थी।

स्टुअर्ट लॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 54 वनडे और 1 टेस्ट खेला है।
मोंटी की कोचिंग में पहला एशिया कप खेला नेपाल
पूर्व कोच मोंटी देसाई के नेतृत्व में नेपाल ने 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी उपस्थिति दर्ज की थी। वहीं टीम ने यूएसए को टी-20 इंटरनेशनल में 3-0 से हराया था। टीम ने घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज में कनाडा को 3-0 से हराया था। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप से पहले नेपाल ने अपना पहला एशिया कप भी खेला। उन्होंने उसमें एक भी मैच नहीं जीती।

मोंटी देसाई ने 2008-2015 तक राजस्थान रॉयल्स को कोचिंग दी थी।
नेपाल वर्ल्डकप लिस्ट में दूसरे निचले स्थान पर
नेपाल इस साल जून में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा। यह सीरीज वर्ल्ड कप लीग-2 के मुकाबलों का हिस्सा होगी। नेपाल टीम के लिए यह लॉ का पहला असाइनमेंट होगा। नेपाल अभी में वर्ल्ड कप लिस्ट में दूसरे सबसे निचले स्थान पर है।
———————————–
स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़े–
मैच 9- GT vs MI:किसे मिलेगी सीजन की पहली जीत

IPL 2025 का 9वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पढ़े पूरी खबर-
[ad_2]
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ बने नेपाल के हेड कोच: भारत के मोंटी देसाई की जगह ली, 4 से ज्यादा टीमों को कोचिंग दे चुके