[ad_1]
द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन ने अपने बैक पेज पर कोहली की यह फोटो पब्लिश की है।
मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास से झड़प के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली का जमकर मजाक उड़ाया। द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने शुक्रवार को अपने पिछले पन्ने पर विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया और उन्हें क्लॉन कोहली कहा यानी जोकर कोहली।
अखबार ने कहा कि ड्रीम डेब्यू कर रहे एक लड़के से भारतीय कायर टकरा गया, इसके लिए उसे दंड मिला।
एक अखबार ने कहा कि कोंस्टास के झड़प के बाद कोहली पर जो जुर्माना लगाया गया, वो कम है। भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया हमेशा क्रिकेट टीम के सपोर्टिंग स्टाफ का काम करता है। यह ठीक नहीं है।
कोंस्टास से भिड़े कोहली, मैच फीस का 20% जुर्माना लगा
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को धक्का मारा।
10वें ओवर के बाद कोंस्टास और विराट के बीच बहस हुई। अंपायर को मामला शांत कराना पड़ा।
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया था। कोंस्टास ने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाई। इस दौरान कोहली ने उन्हें धक्का मारा था और बहस भी की थी। इसके बाद ICC ने कोहली की मैच फीस में 20% की कटौती की थी। एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया था।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के स्टैंड को पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने गलत बताया। गावस्कर ने कहा कि यह गलत है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमेशा अपनी क्रिकेट टीम का सपोर्टिंग स्टाफ है।
एक पेपर ने क्लॉन यानी जोकर, एक ने किंग कॉन यानी धूर्त राजा कहा
द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने पिछले पन्ने पर कोहली की इस तरह की फोटो लगाई है।
ऑस्ट्रेलिया की द डेली टेलीग्राफ अखबार ने उन्हें किंग कॉन्ग बताया है।
कोहली-कोंस्टास मामले पर 3 बयान
1. पोंटिंग बोले- कोहली को कम सजा मिली चैनल 7 पर कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘कोहली को छूट देने से आगे चलकर असर पड़ सकता है। मुझे नहीं लगता है कि यह कोहली जैसे लीजेंड के लिए यह कठोर सजा है।” 2. गावस्कर बोले- कोहली ब्रांड का इस्तेमाल करता है ऑस्ट्रेलिया पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि आप अपने यहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कोहली जैसे लीजेंड्री प्लेयर का इस्तेमाल करते हैं, फिर उसी क्रिकेटर को आप जोकर बताते हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्पोर्टिंग स्टाफ का काम करती है।
3. इरफान बोले- कोहली को जोकर बताना स्वीकार नहीं
स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा, “कोहली का व्यवहार को सही नहीं कहा जा सकता है, पर ऑस्ट्रेलिया मीडिया विराट को इस तरह से टारगेट करना ठीक नहीं है। विराट जैसे लिजेंड्री क्रिकेटर को जोकर बताना सही नहीं है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
गावस्कर का सवाल- 2 पर सिर्फ फाइन, कोहली को डीमेरिट पॉइंट भी दिया गावस्कर ने ICC के कम सजा देने को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि इस साल इस तरह की चार घटनाएं हुई है। जोश हेजलवुड को इस तरह की घटना के लिए 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। जसप्रीत बुमराह पर भी 15 प्रतिशत का फाइन किया गया था। वहीं विराट कोहली पर 20 प्रतिशत फाइन के साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।
इस दौरे पर 2 बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टारगेट किया
कोहली TV जर्नलिस्ट पर नाराज हुए थे
विराट मेलबर्न एयरपोर्ट पर टीवी जर्नलिस्ट को अपने बच्चों की फोटो लेने से मना करते हुए।
19 दिसंबर को मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली चैनल-7 की महिला पत्रकार पर भड़क गए थे। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली। कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों (वामिका और अकाय) के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे थे।
इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई चैनल ‘चैनल-7’ की जर्नलिस्ट ने उनका वीडियो बनाया। विराट ने महिला जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है, जहां तस्वीरें ली जा सकती हैं।
जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया
मेलबर्न में शनिवार को ट्रेनिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रविंद्र जडेजा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने चौथे टेस्ट से पहले 21 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया के बीच हिंदी में जवाब दिए, अंग्रेजी में नहीं। इसके बाद उन्होंने बस पकड़ने की बात कहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी खत्म कर दी। जडेजा की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अजीब बताया और उनकी आलोचना करते रहे। चैनल-7 ने इसे अजीब प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया।
2008 सीरीज के दौरान हुआ था मंकीगेट मामला
- 2007-08 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स की झड़प हो गई थी।
- मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में हो रहा था।
- सायमंड्स का आरोप था कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा। इस घटना को ‘मंकीगेट’ कहा जाता है।
- ICC के नियमों के मुताबिक, यह नस्लीय टिप्पणी थी।
- मैच रेफरी के सामने सुनवाई हुई। हरभजन को क्लीन चिट मिल गई।
——————————————-
कोहली से जुड़े विवाद की यह खबर भी पढ़िए…
मेलबर्न टेस्ट- कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना:ऑस्ट्रेलियाई बैटर कोंस्टास को धक्का मारा था, दोनों के बीच बहस भी हुई थी
CC ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है। मैच रेफरी एंडी पाएक्रॉफ्ट ने कोहली की 20% मैच फीस काटी है। साथ ही एक डी-मेरिट पॉइंट भी दिया है। कोहली पर यह जुर्माना मैदान पर खराब व्यवहार के लिए लगाया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कोहली को जोकर कहा, धोखेबाज राजा बताया: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को धक्का मारने पर विवाद