in

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पहले दौर में सुमित नागल का थॉमस माचाक से सामना – India TV Hindi Today Sports News

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पहले दौर में सुमित नागल का थॉमस माचाक से सामना – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
सुमित नागल

साल के पहले ग्रैंड स्लैम का आगाज होने जा रहा है जिसमें भारत के चोटी के एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का सामना चेक गणराज्य के थॉमस माचाक से होगा। 27 वर्ष के नागल फिलहाल एटीपी रैंकिंग में 96वें स्थान पर हैं। उन्होंने शीर्ष 104 खिलाड़ियों में होने की वजह से सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई है। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में 27वीं रैंकिंग वाले कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को हराया था लेकिन अगले दौर में चीन के जुनचेंग शांग से हार गए। वह आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिये अहम माने जाने वाले आकलैंड एएसबी क्लासिक में अमेरिका के एलेक्स मिचेलसेन से पहले ही दौर में हार गए थे। नागल डेविस कप खेलने से इनकार के कारण हाल ही में चर्चा में रहे थे।

डिफेंडिंग चैम्पियन यानिक सिनेर और 10 बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच को साल के पहले ग्रैंडस्लैम में विपरीत ड्रॉ मिला है जिससे अब पिछले साल की तरह दोनों की टक्कर सेमीफाइनल में नहीं हो सकती । सिनेर ने पिछले साल जोकोविच को सेमीफाइनल में हराया था और दानिल मेदवेदेव को 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। शीर्ष रैंकिंग वाले सिनेर को पहले दौर में निकोलस जारी से खेलना है। उनके ड्रॉ में टेलर फ्रिट्ज, बेन शेल्टन और मेदवेदेव भी हैं। फ्रिट्ज का सामना पहले दौर में अमेरिका के जेंसन ब्रूकस्बी से होगा।

जोकोविच नए कोच के साथ उतरेंगे

जोकोविच और तीसरी रैंकिंग वाले कार्लोस अल्काराज की टक्कर क्वार्टर फाइनल में हो सकती है। महिला वर्ग में एरिना सबालेंका को 2017 अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्लोएने स्टीफेंस और 17 वर्ष की मीरा आंद्रीवा के साथ ड्रॉ मिला है। सबालेंका की नजरें लगातार तीसरे आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब पर होंगी और आखिरी बार 1997 से 1999 तक मार्तिना हिंगिस ही यह कमाल कर सकी हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गाफ से उनकी सेमीफाइनल में टक्कर हो सकती है। गाफ को पहले दौर में पूर्व चैम्पियन सोफिया केनिन से खेलना है और सातवीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला भी इसी ड्रॉ में है। दूसरी रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक और 2022 विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना ड्रॉ के दूसरे हाफ में हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन रविवार से मेलबर्न में शुरू होगा और 15 दिन तक चलेगा। 

(Input- PTI)



[ad_2]
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पहले दौर में सुमित नागल का थॉमस माचाक से सामना – India TV Hindi

Mahakumbh: महाकुंभ में यदि आपका सामान खो जाए, तो कैसे मिलेगा, इसके लिए क्या करें – India TV Hindi Politics & News

Mahakumbh: महाकुंभ में यदि आपका सामान खो जाए, तो कैसे मिलेगा, इसके लिए क्या करें – India TV Hindi Politics & News

नई-नेवेली दूल्हन संग घर लौट रहे दूल्हे के साथ ससुरालियों ने किया कांड, जिंदगी भर शादी के बाद की रात नहीं भूलेगा कुलदीप Haryana News & Updates

नई-नेवेली दूल्हन संग घर लौट रहे दूल्हे के साथ ससुरालियों ने किया कांड, जिंदगी भर शादी के बाद की रात नहीं भूलेगा कुलदीप Haryana News & Updates