ऑस्ट्रेलियन ओपन: गॉफ, मेदवेदेव और अल्कराज दूसरे राउंड में पहुंचे, वीनस विलियम्स सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनीं Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Australian Open 2026 Results Carlos Alcaraz Coco Gauff Daniil Medvedev Advance Venus Williams Oldest Player

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ, डेनियल मेदवेदेव और वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में शानदार शुरुआत की है। वहीं, वीनस विलियम्स वुमेंस सिंगल्स का मैच खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई।

गॉफ ने उज्बेकिस्तान की कामिला राखिमोवा को हराया तीसरी सीड गॉफ ने रॉड लेवर एरीना में खेले गए पहले राउंड के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की कामिला राखिमोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।

मैच के बाद गॉफ ने पहले दौर के दबाव को लेकर कहा,’मैं पहले भी ग्रैंड स्लैम के पहले दौर में हार चुकी हूं, इसलिए अब खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालती। इस समय मेरा लक्ष्य सिर्फ टूर्नामेंट जीतना है। अगर मैं पहले दौर में हारूं या फाइनल में, तब भी मैं खुद से संतुष्ट रहूंगी।’

कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में कामिला राखिमोवा को सीधे सेटों में हराया।

कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में कामिला राखिमोवा को सीधे सेटों में हराया।

डेनियल मेदवेदेव ने नीदरलैंड के खिलाड़ी को हराया डेनियल मेदवेदेव ने भी सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के खेले गए मुकाबले में नीदलैंड के जेस्पर डी जोंग को 7-5, 6-2, और 7-6 से हराकर दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।

डेनियल मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।

डेनियल मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।

कार्लोस अल्काराज ने वॉल्टन को हराया दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के एडम वॉल्टन को 6-3, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। यह मुकाबला रविवार को मेलबर्न के प्रतिष्ठित रॉड लेवर एरिना में खेला गया।

उन्होंने पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में हालांकि वॉल्टन ने कड़ी टक्कर दी, जिससे सेट टाई-ब्रेक तक पहुंचा, लेकिन अहम मौकों पर अल्कराज ने धैर्य और आक्रामकता का संतुलन बनाए रखा और टाई-ब्रेक में नौ में से सात अंक जीतकर दो सेट की बढ़त हासिल कर ली। वहीं, तीसरा सेट वह आसानी से 6-2 से जीत गए।

45 साल की उम्र में वीनस विलियम्स ने सिंगल्स खेला ऑस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिका की वीनस विलियम्स ने इतिहास रचा है। वह 45 साल की उम्र में विमेंस सिंगल्स का मैच खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई। उन्हें तीन सेट तक चले मैच में ओल्गा डैनलोविच से 7-6 (5), 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। वीनस तीसरे सेट में एक समय 4-0 से आगे थी लेकिन इसके बाद डैनलोविच ने गजब की वापसी की।

वीनस ने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने के रिकॉर्ड के मामले में जापान की किमिको दाते को पीछे छोड़ा। उन्होंने 44 साल की उम्र में मुकाबला खेला था।

__________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कोहली के नंबर-3 पर हाईएस्ट रन:न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए; कीवियों की भारत में पहली वनडे सीरीज जीत

न्यूजीलैंड ने भारत में इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में कीवी टीम ने भारत को 41 रन से हराया। इसके साथ ही यह भारत की इस मैदान पर पहली वनडे हार भी रही। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ऑस्ट्रेलियन ओपन: गॉफ, मेदवेदेव और अल्कराज दूसरे राउंड में पहुंचे, वीनस विलियम्स सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनीं