in

ऑलराउंडर सयाली सतघरे का भारतीय टीम में डेब्यू: मां ने कहा- सालों का इंतजार आज पूरा हुआ, बेटी वर्ल्ड कप का सपना देखती है – Gujarat News Today Sports News

ऑलराउंडर सयाली सतघरे का भारतीय टीम में डेब्यू:  मां ने कहा- सालों का इंतजार आज पूरा हुआ, बेटी वर्ल्ड कप का सपना देखती है – Gujarat News Today Sports News

[ad_1]

डेब्यू कैप मिलने के बाद स्टेडियम में मां से गले मिलते हुए सयाली सतघरे।

आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के जरिए एक युवा खिलाड़ी सायली सतघरे को डेब्यू करने क

.

मां ने कहा- बेटी का सपना व र्ल्ड कप जीतने का कप्तान स्मृति मंधाना ने उन्हें भारतीय टीम की कैप दी। इस पल को देखकर सयाली के माता-पिता की आंखों में आंसू आ गए। सयाली का परिवार खास तौर पर अपनी बेटी को भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद उसका पहला मैच देखने आया है। इस मौके पर दिव्य भास्कर ने सयाली की मां स्वाति सतघरे से बात की। उन्होंने कहा- बेटी का सपना व र्ल्ड कप जीतने का है। वह दिन-रात इसी का सपना देखती है।

वर्षों का इंतजार आज पूरा हुआ सयाली की मां स्वाति सतघरे ने कहा कि आज हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है। सयाली पिछले 14-15 साल से क्रिकेट खेल रही हैं। लेकिन, आज वह दिन है, जिसका हम इतने वर्षों से इंतजार कर रहे थे। 2011 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता तो सयाली ने तय कर लिया कि मुझे भी भारतीय टीम के लिए खेलना है। उसका अब तक का सफर बेहद कठिन रहा है। वह बड़े अनुशासन के साथ काम करती है और प्रैक्टिस के लिए एक भी दिन के गैप नहीं करती। उसका खानपान, जिम, पढ़ाई सबकुछ तय समय पर होता है।

सयाली का मैच दैखने उनका परिवार राजकोट पहुंचा है।

सयाली का मैच दैखने उनका परिवार राजकोट पहुंचा है।

उन्होंने आगे कहा कि सयाली ने बीकॉम तक पढ़ाई की है। सयाली का मुख्य लक्ष्य भारत में एक और विश्व कप लाना है। हमारा भी यही सपना है कि हम सयाली के हाथों में वर्ल्ड कप देखें। सयाली का घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह मुंबई टीम की कप्तान भी रह चुकी है। घरेलू मैच में उसने गुजरात के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट और नागालैंड के खिलाफ 17 रन देकर 7 विकेट भी लिए थे।

विभिन्न स्कूल-कॉलेजों से भी भारी संख्या में स्टूडेंट्स मैच देखने पहुंचे हैं।

विभिन्न स्कूल-कॉलेजों से भी भारी संख्या में स्टूडेंट्स मैच देखने पहुंचे हैं।

दर्शकों के लिए स्टेडियम में फ्री एंट्री… आज राजकोट के स्टेडियम में पहली बार महिला क्रिकेट खेला जा रहा है। इसी के चलते महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में फ्री एंट्री रखी गई है। इसी के चलते मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम में 5000 से ज्यादा दर्शकों की भीड़ पहुंच चुकी थी। विभिन्न स्कूल-कॉलेजों से भी भारी संख्या में स्टूडेंट्स मैच देखने पहुंचे हैं। महिला टीम का हौसला बढ़ाते हुए लड़कियों ने गो गो वीमेन इन ब्लू वी आर प्राउड ऑफ यू का नारा लगाया।

अनमोल सेजपाल नाम की एक दर्शक ने कहा- आज निरंजन शाह स्टेडियम में पहली बार महिला क्रिकेट मैच हो रहा है। इसीलिए हम भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने आए हैं। मैं भी आज पहली बार ही इस स्टेडियम में आई हूं और अपनी टीम को देखकर बहुत खुश और एक्साइटेड हूं।

भारत-आयरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

भारत-आयरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11 स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमाह रोड्रिग्स, तेजल हस्बनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा और तितास साधु।

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम प्लेइंग-11 गैबी लुईस (कप्तान), सारा फोर्ब्स, एना रेमंड, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, कूल्टर रेली (विकेटकीपर), अर्लीन केली, जॉर्जिया डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट और एमी मैगुइरे।

[ad_2]
ऑलराउंडर सयाली सतघरे का भारतीय टीम में डेब्यू: मां ने कहा- सालों का इंतजार आज पूरा हुआ, बेटी वर्ल्ड कप का सपना देखती है – Gujarat News

16 जनवरी को जारी होंगे रिलायंस के तिमाही नतीजे:  OTC सेगमेंट की आय में 9.4% की बढ़ोतरी दिख सकती है, शेयर 6 महीने में 21% गिरा Business News & Hub

16 जनवरी को जारी होंगे रिलायंस के तिमाही नतीजे: OTC सेगमेंट की आय में 9.4% की बढ़ोतरी दिख सकती है, शेयर 6 महीने में 21% गिरा Business News & Hub

Japan imposes new sanctions on Russia Today World News

Japan imposes new sanctions on Russia Today World News