[ad_1]
IPL 2025 Points Table, Orange Cap, Purple Cap: सोमवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 222 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस के सामने रखा था. विराट कोहली ने 67 और रजत पाटीदार ने 64 रनों की शानदार पारी खेली थी. हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पांड्या और तिलक वर्मा ने विस्फोटक पारी खेली लेकिन दोनों जीत तक टीम को नहीं पहुंचा सके. आरसीबी 12 रनों से इस मुकाबले को जीत गई.
सूर्यकुमार यादव के हाथों में ऑरेंज कैप आते आते रह गई. जबकि हार्दिक पांड्या भी पर्पल कैप से चूक गए. हालांकि पांड्या इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं (20 मैचों के बाद). आरसीबी की ये 4 मैचों में तीसरी जीत है. मुंबई इंडियंस की ये चौथी हार है, टीम ने इस सीजन अभी तक सिर्फ एक मैच जीता है.
IPL Points Table Updates: MI vs RCB मैच के बाद अंक तालिका
2 मैच लगातार जीतने के बाद आरसीबी तीसरा मैच हार गई थी, चौथे मैच में उसने मुंबई इंडियंस को उसी के घर (वानखेड़े) पर हराया. आरसीबी मजबूत हो गई है लेकिन अंक तालिका में वह मुंबई इंडियंस को हराकर तीसरे स्थान पर ही काबिज है. मैच से पहले भी वह तीसरे नंबर पर थी. अभी 6 अंकों के साथ आरसीबी का नेट रन रेट +1.015 है.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की ये 5 मैचों में चौथी हार है. अंक तालिका में मुंबई का स्थान भी नहीं बदला है, वह भी 8वें नंबर पर ही है. 2 अंकों के साथ मुंबई का नेट रन रेट -0.010 है.
IPL 2025 Orange Cap: सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे
सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ 26 गेंदों में 28 रन बनाए, वह ऑरेंज कैप से 3 रन पीछे रह गए. अभी वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, उनके 5 मैचों में 199 रन हैं. लिस्ट में देखें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज.
- निकोलस पूरन (LSG)- 201
- सूर्यकुमार यादव (MI)- 199
- साईं सुदर्शन (GT)- 191
- मिशेल मार्श (LSG)- 184
- जोस बटलर (GT)- 166

IPL 2025 Purple Cap: हार्दिक पांड्या के हाथ आते आते रह गई पर्पल कैप
हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए, वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं लेकिन वह पर्पल कैप लेने से चूक गए. लिस्ट में देखें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज.
- नूर अहमद (CSK)- 10
- हार्दिक पांड्या (MI)- 10
- मिचेल स्टार्क (DC)- 9
- मोहम्मद सिराज (GT)- 9
- खलील अहमद (CSK)- 8

[ad_2]
ऑरेंज कैप से चूके सूर्यकुमार, MI के खिलाफ RCB की जीत के बाद अंक तालिका में क्या बदला? जानिए