हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने भारत सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन ही कह दिया कि पहलगाम हमले के एक-एक दोषी से बदला लिया जाएगा और एक-एक को ठोका जाएगा और वह करके दिखा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं और पाकिस्तान की शरण में पनप रहे आतंकियों को ऐसा ठोक दिया जाएगा कि दोबारा से इस तरह की हरकत करने के लायक नहीं रहेंगे”। उन्होंने यह कहा कि “पाकिस्तान के साथ हुए हमने तीनों युद्ध देखे हैं पाकिस्तान हमसे मुकाबला नहीं कर सकता।
विश्व की बेहतरीन मजबूत सेनाओं में से भारत की सेना आती है – विज
अलर्ट रहने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अलर्ट तो रहना पड़ता है उन्होंने कहा कि विश्व की बेहतरीन मजबूत सेनाओं में से भारत की सेना आती है और छोटा सा पाकिस्तान और बार-बार यही रट कर रहा है कि हमारे पास एटमी बम है। उन्होंने कहा कि हम तुम्हारे बाप हैं हम तुम्हें उड़ने देंगे तभी तो तुम?
हमने भी एटमी बम रखे हुए हैं, वह कंचे खेलने के लिए नहीं रखे हैं?- विज
उन्होंने कहा कि हमने भी एटमी बम रखे हुए हैं, वह कंचे खेलने के लिए नहीं रखे हैं, वह हिसाब किताब बराबर रखने के लिए रखे हुए हैं, लेकिन हमारी नीति है हम पहले नहीं करते है”। उन्होंने कहा कि हमारी नीति है:-
“जो तोको काटा बोए
तोको बोए तो भाला
वह बंदा भी याद करेगा
कि किससे पड़ा है पाला”
पाकिस्तान में कोई दमखम नहीं है पाकिस्तान खाली ढिंढोर्ची है – विज
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई दमखम नहीं है पाकिस्तान खाली ढिंढोर्ची है और डिंडोरा पीट रहा हैं और अपनी दहशत बनाकर रखता हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमसे तीन बार युद्ध हार चुका है। पाकिस्तान ने सन 1965,सन 1971 और सन 1999 में कारगिल युद्ध में भी हमसे मार खाई है। उन्होंने कहा कि हमने तीनों युद्ध देखे हैं पाकिस्तान हमसे मुकाबला नहीं कर सकता।