in

ऑपरेशन सिंदूर में F-16 के नुकसान पर अमेरिका चुप: कहा- पाकिस्तान सरकार से बात करो; अमेरिकी कंपनी बनाती है F-16 फाइटर जेट Today World News

ऑपरेशन सिंदूर में F-16 के नुकसान पर अमेरिका चुप:  कहा- पाकिस्तान सरकार से बात करो; अमेरिकी कंपनी बनाती है F-16 फाइटर जेट Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 7 मई से 10 मई के बीच पाकिस्तान में कई आतंकी टारगेट तबाह किए थे।

अमेरिका ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट्स के नुकसान पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि F-16 जेट्स के बारे में जानकारी के लिए पाकिस्तान सरकार से बात करें।

दरअसल, एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने शनिवार को बताया था कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने जैकोबाबाद एयरपोर्ट पर F-16 रखने वाले हैंगर पर हमला किया था। इसमें आधा हैंगर तबाह हो गया था, जिससे उसमें मौजूद कुछ विमान भी डैमेज हुए होंगे।

उन्होंने यह भी कहा था कि सुक्कुर में ड्रोन हैंगर और भोलारी में एक स्पेशल विमान हैंगर भी निशाना बनाया गया था। इन हमलों में कम से कम एक बड़ा विमान और कुछ F-16 के नुकसान का अनुमान है।

अमेरिकी कंपनी ने बनाया है F-16 फाइटर जेट

अमेरिका की टेक्निकल सपोर्ट टीमें (TSTs) की टीमें पाकिस्तान में 24 घंटे तैनात रहती हैं और वहां के F-16 विमानों पर नजर रखती हैं। ये टीमें अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुए समझौतों के तहत काम करती हैं। लेकिन इस बार अमेरिका ने कोई साफ जवाब नहीं दिया।

यह 2019 से अलग है, जब बालाकोट हमले के बाद अमेरिका ने कहा था कि पाकिस्तान के सभी F-16 सुरक्षित हैं।

F-16 अमेरिका का एक मशहूर और शक्तिशाली फाइटर जेट है, जिसे 1970 के दशक में जनरल डायनेमिक्स (लॉकहीड मार्टिन) ने बनाया था। पाकिस्तान समेत 25 से ज्यादा देश इसका इस्तेमाल करते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानिए….

भारत ने 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। सेना ने कहा था कि इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में अटैक किया थे।

इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ऑपरेशन सिंदूर में F-16 के नुकसान पर अमेरिका चुप: कहा- पाकिस्तान सरकार से बात करो; अमेरिकी कंपनी बनाती है F-16 फाइटर जेट

YES बैंक–सुरक्षा ARC डील में गड़बड़ी के संकेत, स्पेशल ऑडिट में फंड हेराफेरी का शक ! Business News & Hub

YES बैंक–सुरक्षा ARC डील में गड़बड़ी के संकेत, स्पेशल ऑडिट में फंड हेराफेरी का शक ! Business News & Hub