in

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बनने वाली पहली फिल्म का पोस्टर डालते ही किया डिलीट Latest Entertainment News

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बनने वाली पहली फिल्म का पोस्टर डालते ही किया डिलीट Latest Entertainment News

[ad_1]

Operation Sindoor Movie Poster Out: इंडियन आर्मी की ओर से पहलगाम टेरर अटैक के जवाब में की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर बनने वाली पहली फिल्म का पोस्टर आउट हो चुका है. पोस्टर में आर्मी यूनिफॉर्म पहने एक महिला बेहद ही कॉन्फिडेंस के साथ सिंदूर को अपने माथे पर लगाती हुई नजर आ रही है.

ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर हुआ आउट

ऑपरेशन सिंदूर पर बनने वाली इस फिल्म के पोस्टर को मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. लेकिन अब ये डिलीट हो चुकी है. फिल्म के एक पोस्टर में महिला आर्मी ऑफिसर एक हाथ में गन लिए हुए और दूसरे हाथ से माथे पर सिंदूर लगाती दिखाई दी हैं. महिला के चेहरे को अभी ब्लर रखा गया है. पोस्टर के साथ लिखा गया था कि, निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने भारत की सबसे बहादुरी भरी स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

पोस्टर देखकर लोगों ने दी थी ऐसी प्रतिक्रिया

#

बता दें कि फिल्म इस पोस्टर को अपलोड करने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया है. लेकिन यूजर्स ने भी इसपर प्रतिक्रिया देने शुरू कर दी थी. पोस्ट पर कमेंट करते हुए जहां कुछ लोग इसकी जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए. वहीं कुछ यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की. एक ने लिखा कि, ‘ये क्या बकवास है, अभी तक ऑपरेशन खत्म भी नहीं हुआ है.’

ये भी पढ़ें – 

‘जन्मदिन मुबारक विजू..’ रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के बर्थडे को रश्मिका मंदाना ने यूं बनाया खास, वायरल हुई पोस्ट

[ad_2]
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बनने वाली पहली फिल्म का पोस्टर डालते ही किया डिलीट

Mercedes-Benz India to raise prices by up to ₹12.2 lakh to partly offset a spike in forex rates  Business News & Hub

Mercedes-Benz India to raise prices by up to ₹12.2 lakh to partly offset a spike in forex rates Business News & Hub

भारत 2027 में WTC फाइनल की मेजबानी कर सकता है:  BCCI ने एनुअल मीटिंग में बात रखी; तीनों फाइनल इंग्लैंड को मिले Today Sports News

भारत 2027 में WTC फाइनल की मेजबानी कर सकता है: BCCI ने एनुअल मीटिंग में बात रखी; तीनों फाइनल इंग्लैंड को मिले Today Sports News