in

ऑपरेशन सिंदूर- पंजाब के 5 जिलों में स्कूल बंद: सीएम मान के प्रोग्राम रद्द; चंडीगढ़-अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ानें थमीं, अस्पतालों को अलर्ट जारी – Punjab News Chandigarh News Updates

ऑपरेशन सिंदूर- पंजाब के 5 जिलों में स्कूल बंद:  सीएम मान के प्रोग्राम रद्द; चंडीगढ़-अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ानें थमीं, अस्पतालों को अलर्ट जारी – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट मोड़ है। हर चीज पर कड़ी नजर रखी जा रही है। (फाइल फोटो)।

#

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसके बाद पंजाब के 5 जिले अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अगले आदेशों तक करतारप

.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आज पंजाब में होने वाले कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। अमृतसर एयरपोर्ट 10 मई तक बंद कर दिया गया है। जबकि चंडीगढ़ एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद किया गया हैं। इसके साथ ही सेहत सेवाओं के लिए अलर्ट जारी कर डॉक्टरों को 24 घंटे मोबाइल ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथारिटी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक एडवाइजरी जारी की है। वहीं, पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि फिलहाल सरकार के सारे प्रोग्राम रद्द कर दिए गए हैं पूरा पंजाब सेना के साथ खड़ा है। लोगों से अपील की सरकार द्वारा जो भी एडवाइजरी जारी होगी, उसका पालन करे।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी एडवाइजरी।

रिफंड के लिए एयरलाइंस कंपनियों से संपर्क करें चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथारिटी ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण, शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, चंडीगढ़ से आने-जाने वाली सभी उड़ानें अगली सूचना तक निलंबित कर दी गई हैं। अधिक सहायता, पुनर्निर्धारण या धन वापसी के लिए कृपया अपनी संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करें हम आपकी समझ की सराहना करते हैं। भविष्य के अपडेट के लिए कृपया हमें फ़ॉलो करें।वहीं, इस मामले में अब नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं।

खन्ना के सरकारी अस्पताल में स्टाफ को निर्देश देते सेहत मंत्री।

खन्ना के सरकारी अस्पताल में स्टाफ को निर्देश देते सेहत मंत्री।

सेहत सेवाओं के लिए अलर्ट जारी पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब में सेहत सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को 24 घंटे मोबाइल ऑन रखने के निर्देश दिए हैं। विभाग किसी भी समय आवश्यकता के अनुसार ड्यूटी लगा सकता है।

सेहत मंत्री ने पंजाब के खन्ना के सिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर मौजूद पाए गए। एसएमओ डॉ. मनिंदर भसीन ऑपरेशन थिएटर में कार्यरत थे। मंत्री ने उनसे फोन पर बात कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

सेहत मंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। मंत्री ने बताया कि पंजाब में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से चल रही हैं।

राज्य के नेताओं की ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राय –

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सारा देश एकजुट-CM मान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लिखा है आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। हमें अपनी भारतीय सेना और अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है। 140 करोड़ देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। पंजाब के लोग सैनिकों के साहस और उत्साह के लिए देश की सेना के साथ खड़े हैं। जय हिंद, जय भारत।

सीएम भगवंत मान एयर स्ट्राइक के बाद बोले सारा देश एकजुट।

सीएम भगवंत मान एयर स्ट्राइक के बाद बोले सारा देश एकजुट।

हमें अपने सैनिकों पर गर्व : बाजवा

पंजाब कांग्रेस के नेता व सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि दे शिवा बार मोहे यह है सुभ कर्मन ते कब न तरों। हमारे सैनिक इसी भावना के साथ राष्ट्र की सेवा करते हैं, और हमें उन पर गर्व है।

जय हिंद

पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता सीएलपी प्रताप सिंह बाजवा का ट्विट।

पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता सीएलपी प्रताप सिंह बाजवा का ट्विट।

बहादुर सशस्त्र बलों को सलाम : सुखबीर बादल

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का कहना है कि शिरोमणि अकाली दल ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता और संयम के साथ अंजाम देने के लिए हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को सलाम करता है। हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए भारत सरकार के साथ खड़े हैं। जय हिन्द! भारतीय सेना

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पोस्ट में लिखा है कि हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं।

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पोस्ट में लिखा है कि हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं।

जाखड़ बोले- हमें सेना पर गर्व भारतीय सेना को सलाम! भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि, “हमें गर्व है देश की सेना पर।”

भाजपा प्रधान बोले भारतीय सेना को सलाम।

भाजपा प्रधान बोले भारतीय सेना को सलाम।

हमें गर्व है देश की सेना पर : चन्नी पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लिखा है, “भारत माता की जय, हमें गर्व है देश की सेना पर।”

सांसद चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

सांसद चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

हर भारतीय इस लड़ाई में सेना के साथ : रंधावा पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और गुरदासपुर सीट के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि, “हम शांति के पुजारी हैं, लेकिन आतंकवादियों के लिए भारत की मिट्टी नरम नहीं! POK में छिपे आतंकी ठिकानों पर हमारी सेना का प्रहार साहस और संकल्प का प्रतीक है। हर भारतीय इस लड़ाई में सेना के साथ है। हिंदुस्तान जिंदाबाद! जय हिन्द!

रंधावा द्वारा की गई पोस्ट।

रंधावा द्वारा की गई पोस्ट।

हमारी सेना हमारा गौरव : वड़िंग पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने लिखा है कि हमारी सेना हमारा गौरव है, हमारी शान है। जय हिन्द!

पंजाब कांग्रेस प्रधान बोले - हमारी सेना हमारा गौरव।

पंजाब कांग्रेस प्रधान बोले – हमारी सेना हमारा गौरव।

जय हिंद : हरजोत सिंह बैंस

पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लिखा है कि दे शिवा बार मोहे यह है, सुभ कर्मन ते कब न तरों, ना डरो आर सो जब जाएं लरो, निश्चय कर अपनी जीत करों जय हिंद #ऑपरेशनसिंदू

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह ने देश की सेना सलाम किया है।

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह ने देश की सेना सलाम किया है।

जय हिंद की सेना : राघव चड्‌ढा

पंजाब के आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्‌ढा ने पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर लिखा है – जय हिंद, जय हिंद की सेना। उन्होंने सिर्फ इन्हीं शब्दों में अपनी भावनाएं व्यक्त की है।

राघव चड्‌ढा द्वारा की गई पोस्ट।

राघव चड्‌ढा द्वारा की गई पोस्ट।

वीर जवानों ने गर्व से भर दिया है

आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय सेना और हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर हमें गर्व से भर दिया है। ये सिर्फ आतंकवादी हमले का जवाब नहीं है, हरेक भारतीय के सम्मान की रक्षा भी है। हमारी सेना के साहस और वीरता को सलाम है। आज गर्व के साथ पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत।

आप नेता मनीष सिसोदिया की पोस्ट।

आप नेता मनीष सिसोदिया की पोस्ट।

जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने पुंछ में गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है। उन्होंने पुंछ में पाकिस्तानी हमले में मारे गए लोगों और गुरुद्वारे पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान की गोलाबारी में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केंद्रीय को निशाना बनाया गया। इस हमले में तीन गुरसिख भाई अमरीक सिंह रागी, पूर्व सैनिक भाई अमरजीत सिंह और स्थानीय दुकानदार भाई रणजीत सिंह की मौत हो गई। मानकोट क्षेत्र में एक सिख महिला रूबी कौर की भी मौत की खबर है।

[ad_2]
ऑपरेशन सिंदूर- पंजाब के 5 जिलों में स्कूल बंद: सीएम मान के प्रोग्राम रद्द; चंडीगढ़-अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ानें थमीं, अस्पतालों को अलर्ट जारी – Punjab News

एयर स्ट्राइक पर बोले विनय नरवाल के पिता, ऑपरेशन सिंदूर से 26 परिवारों को मिला न्याय Latest Haryana News

एयर स्ट्राइक पर बोले विनय नरवाल के पिता, ऑपरेशन सिंदूर से 26 परिवारों को मिला न्याय Latest Haryana News

Gurugram News: दुकानदार के साथ मारपीट व लूटपाट के आरोप में 20 लोगों पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Gurugram News: दुकानदार के साथ मारपीट व लूटपाट के आरोप में 20 लोगों पर केस दर्ज Latest Haryana News