अंबाला: केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का देशभर में स्वागत हो रहा है. दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है. इस बिल का मकसद देश में ई-स्पोर्ट्स को प्रोत्साहन देना और रियल-मनी गेमिंग और ऑनलाइन बैटिंग पर पूरी तरह से बैन लगाना है. पिछले कई सालों से रियल मनी आधारित ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर रोक लगाने की चर्चा चल रही थी और कुछ राज्यों ने तो इसे लेकर कानून भी बनाए हैं.
परिवारों को आर्थिक नुकसान से बचाएगा
बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को लेकर खासतौर पर युवा वर्ग काफी उत्साहित है और सरकार के इस निर्णय को सराहते हुए आभार भी जता रहा है. युवा वर्ग का कहना है कि यह कदम न केवल युवाओं को गलत आदतों से बचाएगा, बल्कि परिवारों को आर्थिक नुकसान से भी राहत दिलाएगा. पिछले कई सालों से ऑनलाइन मनी गेमिंग का सबसे ज्यादा उपयोग युवा वर्ग में देखा जा रहा था, और जिसके कारण कई परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
साइबर अपराधों और अवैध लेन-देन पर लगेगी रोक
युवाओं ने लोकल 18 को बताया कि ऑनलाइन मनी गेम्स ने समाज में नशे की तरह पकड़ बना ली थी और कई घर आर्थिक संकट में फंस गए थे. ऐसे में सरकार का यह निर्णय समाज के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. युवाओं का कहना है कि इस प्रतिबंध से साइबर अपराधों और अवैध लेन-देन पर रोक लगेगी और वहीं युवाओं को अपने समय और धन का बेहतर उपयोग करने का अवसर मिलेगा.
ऑनलाइन मनी गेमिंग की लत से मिलेगी मुक्ति
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की छात्रा दीक्षा ने बताया कि ऑनलाइन मनी गेमिंग की लत युवाओं में काफी ज्यादा फैल रही थी और जिसके कारण उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही थी. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहती हैं, क्योंकि आज उनके द्वारा यह ऑनलाइन मनी गेम्स के विरुद्ध बिल लाया गया है जिससे यह बिल्कुल बंद हो जाएगी. उन्होंने और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आजकल युवाओं को स्पोर्ट्स में भाग लेना चाहिए, ताकि वे फिजिकल तौर पर भी मजबूत हो सकें.
पैसे का लत लगाती थी ऑनलाइन मनी गेम्स
हार्दिक ने बताया कि ऑनलाइन मनी गेम्स युवाओं को कुछ पैसे जिताकर लालच देती थीं, और जिसके बाद गेम खेलने वाले व्यक्ति को उसकी लत लग जाती है. ऐसे में सरकार द्वारा इन गेम्स के विरुद्ध जो बिल पास किया गया है वह बहुत अच्छा है, और युवाओं को इससे काफी फायदा मिलेगा.
ऑनलाइन मनी गेम्स में काफी ज्यादा फ्रॉड होता है
युवा अमन ने बताया कि ऑनलाइन मनी गेम्स में काफी ज्यादा फ्रॉड होता है और कुछ पैसे जीतकर इसकी लत लग जाती है. इसके बाद व्यक्ति और भी ज्यादा पैसे जीतने के बारे में सोचता है और अपने सारे पैसे इन गेम्स पर लगा देता है, जिससे बाद में उसे आर्थिक तंगी होती है. उन्होंने भी सरकार के फैसले का धन्यवाद करते हुए भारत सरकार का आभार जताया है.