in

ऑडी ने 31, पोर्शे ने 176 इलेक्ट्रिक गाड़ियां वापस बुलाईं: ई-ट्रॉन और टायकन के बैटरी मॉड्यूल सप्लायर सिस्टम में डिफेक्ट, आग लगने का भी खतरा Today Tech News

ऑडी ने 31, पोर्शे ने 176 इलेक्ट्रिक गाड़ियां वापस बुलाईं:  ई-ट्रॉन और टायकन के बैटरी मॉड्यूल सप्लायर सिस्टम में डिफेक्ट, आग लगने का भी खतरा Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी और पोर्शे ने तकनीकी खराबी के कारण अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को वापस बुलाया है। कंपनियों ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) को बताया कि रिकॉल की गई गाड़ियों के बैटरी मॉड्यूल सप्लायर सिस्टम में खराबी की समस्या की पहचान की गई है।

कंपनियों के इस रिकॉल में ऑडी की 9 जनवरी 2020 से 16 फरवरी 2024 के बीच बनाए गए ऑडी ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT के मॉडल शामिल हैं। वहीं, पोर्शे की 21 अक्टूबर 2019 से 4 मार्च 2024 के बीच बनाए गए बनाए गए, 176 मॉडल शामिल हैं।

देश में गाड़ी रिकॉल के बड़े मामले

  • 1. बलेनो और वैगनआर रिकॉल: जुलाई 2020 में मारुति ने वैगनआर और बलेनो की 1,34,885 यूनिट्स को रिकॉल किया था। इन मॉडल को 15 नवंबर, 2018 से 15 अक्टूबर, 2019 के बीच तैयार किया गया था। कंपनी ने फ्यूल पंप में खराबी के चलते गाड़ियों को रिकॉल किया था।
  • 2. मारुति ईको रिकॉल: नवंबर 2020 में कंपनी ने ईको की 40,453 यूनिट्स को रिकॉल किया था। कंपनी ने गाड़ी के हेडलैम्प पर मिसिंग स्टैंडर्ड सिंबल की वजह से ये फैसला लिया था। इस रिकॉल में 4 नवंबर, 2019 से 25 फरवरी, 2020 के बीच मैन्युफैक्चर की गई ईको शामिल थीं।
  • 3. महिंद्रा पिकअप रिकॉल: 2021 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने कॉमर्शियल पिकअप व्हीकल की 29,878 यूनिट्स को रिकॉल किया था। कंपनी ने कहा था कि जनवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच मैन्युफैक्चर होने वाले कुछ पिकअप व्हीकल में एक फ्ल्यूड पाइप का रिप्लेसमेंट किया जाना है।
  • 4. महिंद्रा थार रिकॉल: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ऑफरोड SUV थार के डीजल वैरिएंट की 1577 यूनिट्स को फरवरी 2021 में रिकॉल किया था। कंपनी ने कहा था कि प्लांट की मशीन में गड़बड़ी के चलते ये पुर्जे खराब लग गए। सभी यूनिट का प्रोडक्शन 7 सितंबर से 25 दिसंबर, 2020 के बीच में किया गया था।
  • 5. रॉयल एनफील्ड रिकॉल: मई 2021 में शॉर्ट सर्किट की आशंका के चलते रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350, क्लासिक 350 और मीटिअर 350 की 2,36,966 यूनिट्स को वापस मंगाया था। इन सभी की मैन्युफैक्चरिंग दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच की गई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ऑडी ने 31, पोर्शे ने 176 इलेक्ट्रिक गाड़ियां वापस बुलाईं: ई-ट्रॉन और टायकन के बैटरी मॉड्यूल सप्लायर सिस्टम में डिफेक्ट, आग लगने का भी खतरा

बचपन में इस हरकत पर घर के शेफ से भी खूब पिटे थे सलमान, जानें किस्सा Latest Entertainment News

बचपन में इस हरकत पर घर के शेफ से भी खूब पिटे थे सलमान, जानें किस्सा Latest Entertainment News

Israel seeking to ‘expand borders’ through Golan plan: Turkey Today World News

Israel seeking to ‘expand borders’ through Golan plan: Turkey Today World News