in

ऑटो टैरिफ पर ट्रंप जल्द कर सकते हैं कुछ बड़ा ऐलान, राहत की है उम्मीद Business News & Hub

ऑटो टैरिफ पर ट्रंप जल्द कर सकते हैं कुछ बड़ा ऐलान, राहत की है उम्मीद Business News & Hub

[ad_1]

Trump Auto Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही विदेशी ऑटो पार्ट्स पर लगने वाले टैरिफ को कम कर या हटाने के साथ ऑटोमोबाइल कंपनियों को राहत दे सकते हैं. व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रंप जल्द ही विदेशी ऑटो पार्ट्स पर लगने वाले टैरिफ को या तो कम कर सकते हैं या पूरी तरह से हटाने का ऐलान कर सकते हैं. इसके तहत अमेरिका में बन रहे कार और ट्रकों पर अतिरिक्त टैरिफ का बोझ कम होगा. 

कई अलग-अलग टैक्स की बोझ से राहत

फिलहाल कई अलग-अलग चीजों पर टैरिफ लागू है- स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ, मेक्सिको, कनाडा और चीन से फेंटेनाइल की सप्लाई को रोकने के लिए इन पर लगाया गया टैरिफ, रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत सभी देशों पर लगाया गया 10 परसेंट का बेसलाइन टैरिफ. इसके अलावा, ट्रंप ने विदेशी ऑटो पार्ट्स पर 25 परसेंट का टैरिफ लगाया है, जो 3 मई से लागू होने वाला है.

ट्रंप की नई घोषणा से कई टैक्स एक साथ लगने की स्थिति से शायद बचा जा सकेगा क्योंकि विदेशी ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ कम होने या हटने के साथ ही साथ दूसरे देशों से मंगाए जाने वाले कारों के लिए एल्युमीनियम और स्टील पर लगे अलग-अलग टैक्स में भी राहत दी जा सकती है. 

मंगलवार को मिशिगन के दौरे पर ट्रंप

अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेट्री हावर्ड लुटनिक ने अपने एक बयान में कहा, ”राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को मिशिगन के अपने दौरे से पहले ऑटो टैरिफ को कम करने के लिए एक समझौता करेंगे.” उन्होंने कहा, ”यह समझौता राष्ट्रपति की व्यापार नीति की एक बड़ी जीत है, क्योंकि इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली कंपनियों को इनाम मिलेगा. साथ ही उन मैन्युफैक्चररर्स को भी मौका मिलेगा जो अमेरिका में निवेश करने और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

ऑटो टैरिफ में यह बदलाव एक ऐसे समय में होने जा रहा है, जब ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मिशिगन के दौरे पर जा रहे हैं, जो अमेरिकी ऑटो इंडस्ट्री का केंद्र माना जाता है. बताया जा रहा है कि मिशिगन के मैकॉम्ब काउंटी में ट्रंप एक रैली को संबोधित करेंगे और इसी दौरान वह ऑटो टैरिफ पर राहत की घोषणा करेंगे. इस नए बदलाव के तहत, 3 मई से लागू होने जा रहे विदेशों से इम्पोर्ट किए जाने वाले ऑटो पार्ट्स पर लगाए गए टैरिफ का आशिंक रूप से रिफंड अमेरिकी कार निर्माण कंपनियों को उनके घरेलू उत्पादन के आधार पर मिल जाएगा. हालांकि, समय के साथ रिफंड कम होता रहेगा. इसके पीछे मकसद कार बनाने वाली कंपनियों को अपनी सप्लाई चेन का अधिकतर हिस्सा अमेरिका में शिफ्ट करने के लिए प्रेरित करना है. 

ट्रंप का एक और फैसला

इसके साथ ही साथ ट्रंप यह भी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं कि विदेशों से आयात होने पर कारों पर स्टील और एल्युमीनियम के लिए डबल टैक्स न लगाया जाए. बता दें कि अमेरिकी ऑटोमेकर्स, डीलर्स और पार्ट्स सप्लायर्स ने टैरिफ पर कुछ राहत की गुहार लगाई थी और चेतावनी दी थी कि ट्रंप के हाई टैरिफ से अमेरिका में गाड़ियों को बनाने का कॉस्ट बढ़ जाएगा और फिर देश के भीतर उत्पादन में मुश्किलें आएंगी. 

ये भी पढ़ें: 

अपने देश की सेना पर इन देशों ने खूब बहाए पैसे, भारत और पाकिस्तान में किसने डिफेंस पर किया अधिक खर्च?

[ad_2]
ऑटो टैरिफ पर ट्रंप जल्द कर सकते हैं कुछ बड़ा ऐलान, राहत की है उम्मीद

दुनिया बदल रहा आयुर्वेदिक कंपनियों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण, स्वास्थ्य क्षेत्र में आई क्रांति Health Updates

दुनिया बदल रहा आयुर्वेदिक कंपनियों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण, स्वास्थ्य क्षेत्र में आई क्रांति Health Updates

पहलगाम हमले में पाकिस्तान के खिलाफ सबूत मिला, पाक सेना का पैरा कमांडो निकला आतंकी – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम हमले में पाकिस्तान के खिलाफ सबूत मिला, पाक सेना का पैरा कमांडो निकला आतंकी – India TV Hindi Politics & News