{“_id”:”678e86ca17fa6c8331083741″,”slug”:”young-man-posing-as-his-father-s-close-friend-was-cheated-of-rs-70-thousand-in-gurugram-2025-01-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ऐसे ‘परिचितों’ से दूर ही रहें: पिता का करीबी बनकर युवक से 70 हजार रुपये ठगे; लड़के को ऐसी कहानी सुनाकर फंसाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : FREEPIK
विस्तार
साइबर क्राइम पश्चिम क्षेत्र में एक जालसाजों ने पिता का परिचित बनकर युवक से 70 हजार रुपये की ठगी की है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
शिवाजी नगर निवासी अश्वनी कुमार गौड ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 13 नवंबर 2024 को उसके पास अमित नाम के युवक का फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उसे अश्वनी कुमार गौड के पिता को 2.50 लाख रुपये देने हैं। लेकिन उनका पेटीएम नहीं चल रहा है। ऐसे में वह अश्वनी को रुपये भेज रहा है। इसके बाद अश्वनी कुमार के पास 20 हजार रुपये व 50 हजार रुपये भेजे जाने के मैसेज आए। अमित नामक युवक ने अश्वनी कुमार को दोबारा कॉल करके रुपये मिलने के बारे में पूछा।
[ad_2]
ऐसे ‘परिचितों’ से दूर ही रहें: पिता का करीबी बनकर युवक से 70 हजार रुपये ठगे; लड़के को ऐसी कहानी सुनाकर फंसाया