[ad_1]
सोशल मीडिया पर सक्रिय हरियाणा के हिसार की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वह पांच दिन की पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है। इसमें यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा तथा उसके पांच साथी शामिल हैं। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उसके पुराने वीडियो और रील इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो उसका दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में इफ्तार पार्टी में शामिल होने का है। जिसमें वह शामिल हुई थी।

2 of 7
पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी के साथ ज्योति
– फोटो : वीडियो ग्रैब
जमकर करती है इफ्तारी पार्टी की तारीफ
इस वीडियो में ज्योति दूतावास के अधिकारी से मिल रही है। वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस अधिकारी को बहुत अच्छी तरह से जानती है। अधिकारी का नाम अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है। वीडियो में ज्योति इफ्तार पार्टी की भव्यता की तारीफ कर रही है। साथ ही बार-बार पाकिस्तान की यात्रा करने और वीजा प्राप्त करने की इच्छा भी जताती है।

3 of 7
ज्योति मल्होत्रा
– फोटो : अमर उजाला
वीडियो में ज्योति पंजाबी भाषा में भी बात करते दिख रही है। ज्योति कहती है कि “की हाल है दानिश जी। आपको इतना खुश देखकर दिल खुश हो गया। कितना बढ़िया अरेंजमेंट किया है मजा आ गया।” दोनों के बीच हुई इस बातचीत से एक बात तो साफ हो रही है कि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे और संपर्क में थे। वीडियो के अंत में पाक अधिकारी दानिश और उसकी पत्नी, ज्योति के साथ पाकिस्तान के नेशनल डे की चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जासूस ज्योति मल्होत्रा का असली सच.. पाकिस्तानी दूतावास में pic.twitter.com/4hCIdaMc65
— shyam jee (@PremprakshShyam) May 18, 2025

4 of 7
ज्योति मल्होत्रा और एसपी हिसार
– फोटो : अमर उजाला
दानिश और ज्योति के थे करीबी संबंध
जांच में सामने आया है कि ज्योति का पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से करीबी संबंध थे, दानिश को भारत सरकार ने देश से निष्कासित कर दिया है। भारत ने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश को 13 मई को जासूसी के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया था। पुलिस ने बताया कि ज्योति पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थी। उसने कई प्लेटफॉर्म के माध्यम से संवेदनशील जानकारी भेजी थी।

5 of 7
ज्योति मल्होत्रा
– फोटो : Insta @TravelWithJo
कैसे फंसी जासूसी के जाल में ज्योति
ज्योति मल्होत्रा ने 22 अक्टूबर 2018 को अपना पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद भी वह जॉब करती रही। करीब तीन साल पहले ट्रैवल विद जो नाम से यूट्यूब चैनल बनाया और वीडियो बनाने लगी। शुरुआत में व्यूज ज्यादा नहीं आते थे। इसके चलते ट्रैवल ब्लॉगिंग करना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई और जासूसी करने के जाल में फंस गई। उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों की बातें होने लगी। उसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी।
[ad_2]
ऐसे जासूसी के जाल में फंसी ज्योति: सात साल पहले हुई दानिश से मुलाकात, सामने आई दोनों की बातचीत; देखें Video
