in

ऐसी भक्ति फिल्म जिसे गांव वाले बैलगाड़ी में भरकर देखने आए, जानें दिलचस्प किस्से और कमाई भी Latest Entertainment News

ऐसी भक्ति फिल्म जिसे गांव वाले बैलगाड़ी में भरकर देखने आए, जानें दिलचस्प किस्से और कमाई भी Latest Entertainment News

[ad_1]

Jai Santoshi Maa Unknown Facts: पुराने दौर की फिल्मों से आम लोग कनेक्ट हो जाया करते थे क्योंकि तब बीटीएस वीडियो देखने को नहीं मिलता था. उस दौर की फिल्में अगर भक्ति होती थीं तो जो फिल्म में भगवान का रोल प्ले करते थे उन्हें ही भगवान समझने लगते थे. कुछ ऐसा ही हुआ था 49 साल पहले जब फिल्म जय संतोषी मां आई तो इस फिल्म ने एक रिकॉर्ड बनाया था. आज फिल्म को रिलीज हुए 49 साल हो गए हैं लेकिन फिल्म को लेकर चर्चे आज भी हैं.

फिल्म जय संतोषी मां के गाने और डायलॉग्स सबकुछ हिट हुए थे. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी कमाई की थी. फिल्म से जुड़े कई किस्से हैं जो हर किसी को जानना चाहिए और इसकी कमाई के बारे में भी चलिए बताते हैं.

‘जय संतोषी मां’ की रिलीज को 49 साल पूरे

15 अगस्त 1975 को फिल्म जय संतोषी मां रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन विजय शर्मा ने किया था वहीं फिल्म को सतराम रोहेरा ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में कनन कौशल आशीष कुमार, रजनीबाला, अनीता गुहा, भरत भूषण, बेला बोस जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म जी5 पर फ्री में देख सकते हैं.

‘जय संतोषी मां’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म जय संतोषी मां सतराम रोहेरा की बेस्ट फिल्मों में एक थी. इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में ‘शोले’ को भी मात दे दिया था जो इसी के साथ क्लैश हुई थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म जय संतोषी मां का बजट 25 लाख रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर था.

‘जय संतोषी मां’ की अनसुनी बातें

फिल्म जय संतोषी मां आपने कई बार देखी होगी लेकिन इससे जुड़े कई फैक्ट्स शायद ही आपको पता होंगे. यहां जितनी भी अनसुनी बातें लिखी हैं वो आईएमडीबी के अनुसार बताई गई हैं.

1.’जय संतोषी मां’ नये सितारों को लेकर बनी थी और इसका बजट भी कम था लेकिन धार्मिक की वजह से फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली थी.

2.’जय संतोषी मां’ की लोकप्रियता गांव में कुछ ऐसी थी कि लोग एक-दूसरे से कहते थे शहर में भगवान के दर्शन हो रहे हैं. लोग बैलगाड़ियों में भरकर गांव से शहर सिर्फ ‘जय संतोषी मां’ देखने आते थे.

3.’जय संतोषी मां’ जिस थिएटर में लगी होती थी उसके बाहर लोग जूते-चप्पल उतारकर जाते थे. फिल्म में आरती दिखाई जाती है जिसमें लोग खड़े होकर आरती गाने लगते थे.

4.कई पुराने ट्रेड एनालिस्ट बताते हैं कि जो क्रेज ‘जय संतोषी मां’ को लेकर लोगों में देखने को मिला था. वो दौर फिर किसी फिल्म को लेकर देखने को नहीं मिला.

5.’जय संतोषी मां’ का रीमेक साल 2006 में बना था लेकिन उसे वो लोकप्रियता नहीं मिली जो पहले वाली को मिली थी.

यह भी पढ़ें: फिल्मों से ऊब गए? तो OTT पर देख डालें देशभक्ति पर बनी ये Web Series, हर सीन पर बजाएंगे ताली

[ad_2]
ऐसी भक्ति फिल्म जिसे गांव वाले बैलगाड़ी में भरकर देखने आए, जानें दिलचस्प किस्से और कमाई भी

हरियाणवी रैप का नया धमाका: एनजे निंदानिया की नई म्यूजिक एल्बम का इंतजार खत्म!

हरियाणवी रैप का नया धमाका: एनजे निंदानिया की नई म्यूजिक एल्बम का इंतजार खत्म!

4 साल तक नहीं मिला काम, फिर 1000 करोड़ी फिल्म देकर इस एक्टर ने की सबकी बोलती बंद – India TV Hindi Latest Entertainment News

4 साल तक नहीं मिला काम, फिर 1000 करोड़ी फिल्म देकर इस एक्टर ने की सबकी बोलती बंद – India TV Hindi Latest Entertainment News