in

‘ऐसा सफर जिस पर गर्व…’, रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली की बहन भावना ने किया भावुक पोस्ट Today Sports News

‘ऐसा सफर जिस पर गर्व…’, रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली की बहन भावना ने किया भावुक पोस्ट Today Sports News

[ad_1]

Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस ले लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, “जब मैं इस फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि ये सही समय है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है.”

विराट कोहली बहुत छोटे थे जब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी, इसके बाद कोहली के सामने कई तरह के संघर्ष आए लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेटर बनने के जूनून को खत्म नहीं होने दिया. इस सफर में उनकी मां, उनकी बहन और उनके भाई का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अब जब कोहली का टेस्ट करियर खत्म हो गया है तो उनकी बहन भावना ने एक पोस्ट शेयर किया.

विराट कोहली की रिटायरमेंट पर उनकी बहन का पोस्ट

भावना कोहली ढींगरा ने अपने भाई विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ” ऐसा सफर जिस पर गर्व किया जाए. एक ऐसी यात्रा जिसमें भावनाएं, कठिन समय और ढेर सारी प्रशंसा शामिल रहीं. एक ऐसी यात्रा जो हम सभी के दिलों को गर्व और सम्मान से भर देती है. आप वाकई सभी प्रशंसा के हकदार हैं. भगवान आपकी रक्षा करे. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.”

सोमवार को ही डेब्यू, इसी वार को लिया रिटायरमेंट

आपको बता दें कि विराट कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, इस दिन सोमवार ही था. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा भी सोमवार (12 मई 2025) को ही की.

विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 123 मैचों की 210 पारियों में कुल 9230 रन बनाए. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं. उन्होंने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े.



[ad_2]
‘ऐसा सफर जिस पर गर्व…’, रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली की बहन भावना ने किया भावुक पोस्ट

Daily Quiz | On life and teachings of Buddha Today World News

Daily Quiz | On life and teachings of Buddha Today World News

Earthquake of magnitude 4.6 rocks Pakistan on May 12 Today World News

Earthquake of magnitude 4.6 rocks Pakistan on May 12 Today World News