[ad_1]
Zaheer Khan on Pitch: पंजाब किंग्स ने मंगलवार को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जो एलएसजी टीम का होम ग्राउंड है. अपने होम ग्राउंड की पिच से लखनऊ टीम के मेंटर जहीर खान खुश नहीं हैं, उन्होंने मैच के बाद इसको लेकर बड़ा बयान दिया.

कप्तान समेत लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 विकेट मात्र 35 रन पर गिर गए थे. निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) टीम के लिए अच्छी पारी खेली, जिसके सहारे टीम 171 के स्कोर तक पहुंच पाई. हालांकि इस लक्ष्य को हासिल करने में पंजाब किंग्स को कोई मुश्किल नहीं हुई. टीम ने 16.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की. प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए. मुकाबले के बाद पिच को लेकर जहीर खान ने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे क्यूरेटर पंजाब से थे.
पिच से नाखुश हैं जहीर खान
जहीर खान ने मैच के बाद कहा कि निराशा की बात ये भी थी कि ये होम ग्राउंड पर मैच तह. आईपीएल में देखा गया है कि कैसे टीमें अपने होम ग्राउंड पर थोड़ा बहुत फायदा उठाने की कोशिश करती हैं. लेकिन यहां (इकाना स्टेडियम) के पिच क्यूरेटर ऐसा नहीं सोच रहे थे. ऐसा लग रहा था कि जैसे पिच क्यूरेटर पंजाब के हैं. बेशक जहीर खान इस बात को बोलकर थोड़ा हंसे लेकिन ये उनके गुस्से को भी दिखा रहा था.
Zaheer Khan said, “you’ve seen teams have a home advantage in the IPL. The curator is not thinking that it’s a home game, it looked like it was a Punjab curator out here in Lucknow”. pic.twitter.com/61yQ5cQmhI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच
- 4 अप्रैल- LSG vs MI
- 12 अप्रैल- LSG vs GT
- 14 अप्रैल- LSG vs CSK
- 22 अप्रैल- LSG vs DC
- 9 मई – LSG vs RCB
- 18 मई – LSG vs SRH
[ad_2]
‘ऐसा लगा जैसे पिच क्यूरेटर पंजाब से थे’, LSG की हार के बाद जहीर खान ने ये बोलकर निकाला गुस्सा