[ad_1]
Last Updated:
Avatar Review: जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अवतार में पेंडोरा की दुनिया को दिखाया गया है. सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लोगों ने काफी भीड़ दिखी. आइए जानते हैं कि लोगों ने फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी.
Avatar Review: गाजीपुर के एनवाई सिनेमा में आज अवतार मूवी का रिव्यू देखने को मिला. शो के बाद दर्शकों से बातचीत की गई, जिसमें ज्यादातर लोगों ने फिल्म को उम्मीद से बेहतर बताया. अवतार का यह नया पार्ट सीक्वल होने के बावजूद दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहा और कहानी, विजुअल्स और 3D अनुभव के कारण लोगों पर गहरी छाप छोड़ गया.
फिल्म देखने आए ऋषभ नाम के एक दर्शक ने बताया कि अवतार जैसी फिल्मों से लोगों की उम्मीदें हर बार बढ़ जाती हैं, क्योंकि यह सीक्वल में आती है और हर बार कुछ नया दिखाने की कोशिश करती है. उनके मुताबिक, इस बार भी फिल्म ने एक्सपेक्टेशन को तोड़ा नहीं, बल्कि उससे आगे जाकर बेहतर अनुभव दिया. उन्होंने कहा कि फायर और आइस का जो कॉन्सेप्ट दिखाया गया है, वह कहानी को नया आयाम देता है और स्क्रीन पर देखने में काफी प्रभावशाली लगता है.
‘जैसे आंखों के सामने हो रहा हो’
दर्शकों का कहना है कि फिल्म को 3D में देखने का अनुभव खास रहा. कई सीन ऐसे थे जिनमें ऐसा लगा जैसे घटनाएं सीधे आंखों के सामने हो रही हो. खासतौर पर सनराइज वाला सीन दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. एक दर्शक ने बताया कि जब सूरज निकलने का दृश्य आया, तो उसकी किरणें इतनी रियल लगीं कि ऐसा महसूस हुआ जैसे रोशनी सीधे चेहरे पर पड़ रही हो.
फिल्म देखने की नहीं, महसूस करने की
फिल्म के विजुअल्स और सिनेमैटोग्राफी को भी लोगों ने सराहा. हर सीन एक तरह से अगले सीन की तैयारी करता दिखा. कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है और प्लॉट बिल्डिंग मजबूत रहती है, जिससे दर्शक यह सोचते रहते हैं कि आगे क्या होने वाला है. रोमांस का तत्व भी फिल्म में लगातार बना रहता है, जिससे कहानी भावनात्मक रूप से जुड़ी रहती है. कुल मिलाकर गाजीपुर के दर्शकों के बीच अवतार मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लोगों का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ देखने की नहीं, बल्कि महसूस करने की है, खासकर जब इसे 3D फॉर्मेट में देखा जाए.
About the Author
आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.
[ad_2]
‘ऐसा लगा जैसे आंखों के सामने हो रहा हो’, अवतार-3 देख लौटे दर्शकों के चेहरे खिले, फिल्म को लेकर क्या कहा


