in

ऐसा करने के लिए मेडल की जरूरत नहीं…विनेश फोगाट को लेकर ये क्या बोल गए गगन नारंग? दोनों एक ही फ्लाइट में आए भारत Today Sports News

ऐसा करने के लिए मेडल की जरूरत नहीं…विनेश फोगाट को लेकर ये क्या बोल गए गगन नारंग? दोनों एक ही फ्लाइट में आए भारत Today Sports News

[ad_1]

पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बावजूद अधिक वजन होने के कारण पदक नहीं जीत पाने वाली भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट का शनिवार को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा पंचायत नेता भी विनेश का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। विनेश फूल मालाओं से लदी थी। उन्होंने खुली जीप में सवार होकर लोगों का आभार व्यक्त किया।

विनेश ने हाथ जोड़कर कहा, ”मैं पूरे देश का आभार व्यक्त करती हूं।” यह विशाल काफिला विनेश के साथ हरियाणा के बलाली गांव तक जाएगा। विनेश के आगमन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले किए गए वजन में उनका वजन 100 ग्राम अधिक निकला था जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश ने संयुक्त रूप से रजत पदक दिलाने के लिए खेल पंचाट में अपील की थी जिसके कारण वह पेरिस में रुकी रही। खेल पंचाट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया था।

विनेश फोगाट की हुई वतन वापसी, एयरपोर्ट पर बजरंग-साक्षी से मिलकर हुईं इमोशनल!

लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज और पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के नेता गगन नारंग ने विनेश को चैंपियन करार दिया। यह दोनों एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे। नारंग ने पेरिस हवाई अड्डे पर विनेश के साथ खींची गई तस्वीर को एक्स पर पोस्ट किया। नारंग ने लिखा, ”वह खेल गांव में पहले दिन चैंपियन के रूप में पहुंची थी और वह हमेशा हमारी चैंपियन रहेगी। कुछ अवसरों पर करोड़ों लोगों को प्रेरित करने के लिए ओलंपिक पदक की जरूरत नहीं पड़ती। विनेश फोगाट आपने लोगों को प्रेरित किया है। आपके जज्बे को सलाम।”

विनेश के भाई हरविंदर फोगाट ने कहा, ”विनेश स्वदेश लौट रही है। लोग यहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे हैं। लोग हमारे गांव में भी उनका स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। लोग उनसे मिलने को लेकर उत्साहित हैं।” विनेश ने एक भावनात्मक पोस्ट में कहा कि ‘विभिन्न परिस्थितियों’ में वह 2032 तक प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं क्योंकि उनके अंदर अभी काफी कुश्ती बची है लेकिन उन्हें भविष्य के बारे में नहीं पता है।

[ad_2]
ऐसा करने के लिए मेडल की जरूरत नहीं…विनेश फोगाट को लेकर ये क्या बोल गए गगन नारंग? दोनों एक ही फ्लाइट में आए भारत

चरखी दादरी में सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल:  3 माह से न वेतन नहीं मिल पाया वेतन, नगर परिषद कार्यालय में दिया धरना – Charkhi dadri News Latest Haryana News

चरखी दादरी में सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल: 3 माह से न वेतन नहीं मिल पाया वेतन, नगर परिषद कार्यालय में दिया धरना – Charkhi dadri News Latest Haryana News

सिंघवी के साथ हिमाचल में हुआ था खेला, कांग्रेस ने राज्यसभा पहुंचाने के लिए रेड्डी को दिय जिम्मा Politics & News

सिंघवी के साथ हिमाचल में हुआ था खेला, कांग्रेस ने राज्यसभा पहुंचाने के लिए रेड्डी को दिय जिम्मा Politics & News