in

ऐश्वर्य ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता: अद्रियान का जूनियर पुरुष 3P में एशियाई रिकॉर्ड; 25 गोल्ड के साथ भारत टॉप पर Today Sports News

ऐश्वर्य ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता:  अद्रियान का जूनियर पुरुष 3P में एशियाई रिकॉर्ड; 25 गोल्ड के साथ भारत टॉप पर Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Asian Shooting Championships 2025; Aishwary Pratap Tomar | Vedant Waghmare

कजाकिस्तान ​​​​​​​(शिमकेंट)13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 16वें एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के 50 मीटर मेंस राइफल 3 पोजीशन (3P) इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने फाइनल में 462.5 स्कोर किया।

कजाकिस्तान के शिमकेंट में चल रही चैंपियनशिप में ऐश्वर्य ने शुरू से ही बढ़त बना ली। पहले पांच शॉट्स (नीलिंग पोजीशन) के बाद वे आगे निकल गए और फिर लगातार अपनी बढ़त को मजबूत करते रहे। 13वें शॉट के बाद झाओ और ऐश्वर्य के बीच केवल 0.3 अंकों का अंतर था।

ऐश्वर्य ने 14वें शॉट में 10.8 का स्कोर बनाकर फिर से एक अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल की, जो अंत तक बनी रही। उन्होंने 0.5 अंकों के अंतर से गोल्ड मेडल जीता। जापान के नाओया ओकाडा (448.8) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि चैन सिंह (435.7) और अखिल श्योरान (424.9) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.5 स्कोर के साथ गोल्ड जीता।

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.5 स्कोर के साथ गोल्ड जीता।

भारत के तीनों शूटरों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया पुरुष 3P स्पर्धा में भारत के तीनों निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। ऐश्वर्य ने 584 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर सबसे ऊंचा क्वालिफिकेशन स्कोर बनाया। अनुभवी निशानेबाज चैन सिंह 582 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे, जबकि विश्व चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडल विजेता अखिल श्योरान ने 581 अंकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया।

चीन के भी तीनों निशानेबाज फाइनल में पहुंचे, जबकि जापान और कोरिया के एक-एक शूटर फाइनल के लिए क्वालिफाई किए। हालांकि, भारत को टीम गोल्ड मेडल से चूकना पड़ा। भारत का कुल स्कोर 1747 रहा, जो चीन के 1750 से तीन अंक कम था।

ऐश्वर्य इस टूर्नामेंट में दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता ऐश्वर्य का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा गोल्ड है। वह एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं। चीन के झाओ वेन्यू ने सिल्वर और जापान के नाओया ओकाडा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

जूनियर में अद्रियान और वेदांत ने भारत को मेडल दिलाए जूनियर के मेंस राइफ थ्री पोजीसन में भारत को दो मेडल मिले। अद्रियान ने गोल्ड और वेदांत ने ब्रॉन्ज मेंडल जीता। फाइनल में अद्रियान ने शानदार शुरुआत की। पहले 15 शॉट्स (नीलिंग पोजीशन) के बाद उन्होंने चीन के हान यिनान पर 0.9 अंकों की बढ़त बना ली। इस समय वेदांत छठे स्थान पर थे।

दूसरी पोजीशन (प्रोन) के 10 शॉट्स के बाद वेदांत ने वापसी की और अद्रियान से केवल 0.4 अंक पीछे थे। अद्रियान ने फिर भी अपनी बढ़त को 1.4 अंक तक बढ़ाया और अंतिम स्टैंडिंग पोजीशन में शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

स्टैंडिंग पोजीशन में वेदांत को एक समय मेजबान निशानेबाज ओलेग नोस्कोव से पिछड़ना पड़ा, लेकिन उन्होंने फिर से वापसी की। दूसरी ओर, अद्रियान ने अंतिम पांच शॉट्स में 10.8, 10.2, 10.4, 10.5 और 10.5 का स्कोर बनाकर न केवल गोल्ड मेडल जीता, बल्कि एशियाई जूनियर रिकॉर्ड भी स्थापित किया। चीन के हान यिनान ने वेदांत को अंतिम शॉट्स में पछाड़कर सिल्वर मेडल जीता। वेदांत को ब्रॉन्ज मेडल के साथ संतोष करना पड़ा।

अद्रियान ने 463.8 के स्कोर के साथ एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता।

अद्रियान ने 463.8 के स्कोर के साथ एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता।

वेदांत ने दूसरे और अद्रियान आखिरी स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया जूनियर पुरुष 3P स्पर्धा में भारत के वेदांत वाघमारे ने 582 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि अद्रियान कर्मकार 576 अंकों के साथ आठवें और अंतिम क्वालिफाइंग स्थान पर रहे।

अन्य भारतीय निशानेबाज समी उल्लाह खान (575), रोहित कन्याण (575), गौरव देसाले (569) और हितेश श्रीनिवासन (564) क्वालिफिकेशन में जगह नहीं बना सके। हालांकि, वेदांत, अद्रियान और रोहित की तिकड़ी ने 1733 के कुल स्कोर के साथ जूनियर टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।

भारत का मेडल टैली में दबदबा अब तक भारत ने इस चैंपियनशिप में 25 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मेडल टैली में शीर्ष स्थान हासिल किया है। चीन 10 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पुजारा का 15 साल का क्रिकेट करियर खत्म:टेस्ट के पांचों दिन बैटिंग करने वाले तीसरे भारतीय; एक पारी में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले प्लेयर

अक्टूबर 2010 में जब चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट डेब्यू किया, तब से अब तक इस फॉर्मेट में उनके 16,217 गेंदों से ज्यादा सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने सामना किया है। जो रूट, एलिस्टेयर कुक, अजहर अली, स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली। यही बात पिछले एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय टीम के लिए पुजारा की अहमियत को दिखाती है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ऐश्वर्य ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता: अद्रियान का जूनियर पुरुष 3P में एशियाई रिकॉर्ड; 25 गोल्ड के साथ भारत टॉप पर

Charkhi Dadri News: जूई रोड पर जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत, कारोबार ठप  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जूई रोड पर जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत, कारोबार ठप Latest Haryana News

Gurugram News: हवलदार प्रीतम खटाना का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार  Latest Haryana News

Gurugram News: हवलदार प्रीतम खटाना का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार Latest Haryana News