in

ऐश्वर्या रजनीकांत से तलाक के बाद मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे धनुष? बर्थडे पार्टी से मिले संकेत Latest Entertainment News

ऐश्वर्या रजनीकांत से तलाक के बाद मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे धनुष? बर्थडे पार्टी से मिले संकेत Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Mrunal Thakur Dhanush Affair Rumours: ऐश्वर्या रजनीकांत से धनुष का तलाक काफी विवादों में रहा. अब मृणाल ठाकुर के साथ धनुष के अफेयर की अफवाहें छाई हुई हैं. शायद वे शोबिज के नए कपल हो सकते हैं. पब्लिक प्लेस में दो…और पढ़ें

धनुष ने 2022 में ऐश्वर्या रजनीकांत से तलाक लिया था.

हाइलाइट्स

  • धनुष और मृणाल ठाकुर कई मौकों पर साथ नजर आए हैं.
  • धनुष की ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को रिलीज होगी.
  • मृणाल ठाकुर ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: मृणाल ठाकुर की बर्थडे पार्टी काफी सुर्खियों में रही, जिसमें धनुष नजर आए थे. फिल्म ‘सोन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग के लिए धनुष मुंबई भी गए थे, जिसमें मृणाल ठाकुर और अजय देवगन लीड रोल में हैं. दोनों को साथ देखकर उनके अफेयर की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं. एक इवेंट में धनुष और मृणाल जिंदादिली से बातचीत करते नजर आए थे, जिसका एक वीडियो X पर छाया हुआ है.

वीडियो में धनुष और मृणाल ठाकुर को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. मृणाल, धनुष के पास झुककर कुछ निजी बात कहती हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘क्या धनुष और मृणाल ठाकुर डेट कर रहे हैं?’ फैंस ने वीडियो पर रिएक्शन देकर अपनी खुशी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, ‘अभी पक्का नहीं हुआ है, लेकिन कुछ संकेत हैं.’ दूसरे यूजर ने अनुमान लगाया, ‘मुझे लगता है कि वे सिर्फ दोस्त हैं.’ एक व्यक्ति ने लिखा, ‘सच में? मुझे यकीन नहीं हो रहा.’

[ad_2]
ऐश्वर्या रजनीकांत से तलाक के बाद मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे धनुष? बर्थडे पार्टी से मिले संकेत

Gill wants Test cricket to be as it is Today Sports News

Gill wants Test cricket to be as it is Today Sports News

Sheikh Hasina completes a year in exile in India as Bangladesh plans election in 2026 Today World News

Sheikh Hasina completes a year in exile in India as Bangladesh plans election in 2026 Today World News