in

एसी की सर्विस कब करानी चाहिए? 90% लोगों को नहीं पता सही समय, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

एसी की सर्विस कब करानी चाहिए? 90% लोगों को नहीं पता सही समय, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

[ad_1]

अक्सर लोग एसी की समय पर सर्विसिंग नहीं कराते, जिससे मशीन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और वो जल्दी खराब भी हो जाती है. गर्मियों में एसी का अधिक उपयोग होता है, इसलिए इस दौरान उसकी देखरेख और मेंटेनेंस बेहद जरूरी हो जाती है.

अगर आप गर्मियों में दिनभर एसी चलाते हैं, तो आपको उसकी नियमित देखरेख जरूर करनी चाहिए. आमतौर पर विशेषज्ञों की मानें तो यदि कोई एसी 600 से 700 घंटे तक चल चुका है, तो उसकी सर्विसिंग जरूर करवा लेनी चाहिए. इससे एसी की कूलिंग क्षमता बनी रहती है और बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होती.

अगर आप गर्मियों में दिनभर एसी चलाते हैं, तो आपको उसकी नियमित देखरेख जरूर करनी चाहिए. आमतौर पर विशेषज्ञों की मानें तो यदि कोई एसी 600 से 700 घंटे तक चल चुका है, तो उसकी सर्विसिंग जरूर करवा लेनी चाहिए. इससे एसी की कूलिंग क्षमता बनी रहती है और बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होती.

दिक्कत तब होती है जब लोग AC की लगातार उपयोग करने के बाद भी इसकी सर्विसिंग को नजरअंदाज कर देते हैं. इससे न केवल कूलिंग कम होती है, बल्कि एसी ओवरहीट होकर ब्लास्ट तक कर सकता है.

दिक्कत तब होती है जब लोग AC की लगातार उपयोग करने के बाद भी इसकी सर्विसिंग को नजरअंदाज कर देते हैं. इससे न केवल कूलिंग कम होती है, बल्कि एसी ओवरहीट होकर ब्लास्ट तक कर सकता है.

कभी भी एसी को लगातार 10-12 घंटे तक न चलाएं, इससे कंप्रेसर पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है. यदि आपका एसी 600 घंटे से अधिक चल चुका है, तो गैस लीकेज की जांच करवाते रहें. समय-समय पर एसी के फिल्टर को साफ करते रहें ताकि एयरफ्लो और कूलिंग सही बनी रहे. आउटडोर यूनिट को ऐसे स्थान पर लगाएं जहां सीधी धूप न पड़े, वरना कूलिंग प्रभावित हो सकती है.

कभी भी एसी को लगातार 10-12 घंटे तक न चलाएं, इससे कंप्रेसर पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है. यदि आपका एसी 600 घंटे से अधिक चल चुका है, तो गैस लीकेज की जांच करवाते रहें. समय-समय पर एसी के फिल्टर को साफ करते रहें ताकि एयरफ्लो और कूलिंग सही बनी रहे. आउटडोर यूनिट को ऐसे स्थान पर लगाएं जहां सीधी धूप न पड़े, वरना कूलिंग प्रभावित हो सकती है.

बिजली का बिल कम रखना चाहते हैं तो एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाएं, यह तापमान ऊर्जा की बचत में मदद करता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी गर्मियों में बिना किसी परेशानी के काम करे और सालों तक चले, तो उसे समय पर सर्विस कराना न भूलें.

बिजली का बिल कम रखना चाहते हैं तो एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाएं, यह तापमान ऊर्जा की बचत में मदद करता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी गर्मियों में बिना किसी परेशानी के काम करे और सालों तक चले, तो उसे समय पर सर्विस कराना न भूलें.

लगभग 600–700 घंटे उपयोग के बाद इसकी सर्विसिंग करवा लेना सबसे सही समय माना जाता है. ज्यादातर लोग इस जानकारी से अनजान होते हैं, इसलिए जागरूक रहना और दूसरों को भी बताना जरूरी है.

लगभग 600–700 घंटे उपयोग के बाद इसकी सर्विसिंग करवा लेना सबसे सही समय माना जाता है. ज्यादातर लोग इस जानकारी से अनजान होते हैं, इसलिए जागरूक रहना और दूसरों को भी बताना जरूरी है.

Published at : 17 May 2025 05:03 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

[ad_2]
एसी की सर्विस कब करानी चाहिए? 90% लोगों को नहीं पता सही समय, जानें पूरी जानकारी

चंडीगढ़ को हुआ 537 करोड़ रुपए का घाटा:  CAG रिपोर्ट: टैक्स वसूली कम बजट का पैसा भी पूरा खर्च, कमाई में कई जगह नुकसान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ को हुआ 537 करोड़ रुपए का घाटा: CAG रिपोर्ट: टैक्स वसूली कम बजट का पैसा भी पूरा खर्च, कमाई में कई जगह नुकसान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

2025 किआ कैरेंस क्लाविस 1 लीटर डीजल में 19.54km चलेगी:  पेट्रोल में 16.66kmpl का माइलेज, लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ 23 मई को लॉन्च होगी Today Tech News

2025 किआ कैरेंस क्लाविस 1 लीटर डीजल में 19.54km चलेगी: पेट्रोल में 16.66kmpl का माइलेज, लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ 23 मई को लॉन्च होगी Today Tech News