in

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर शॉन एबॉट चोटिल: पहले टेस्ट से बाहर हुए, जोश हेजलवुड फिट; 21 नवंबर को पर्थ में मुकाबला Today Sports News

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर शॉन एबॉट चोटिल:  पहले टेस्ट से बाहर हुए, जोश हेजलवुड फिट; 21 नवंबर को पर्थ में मुकाबला Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शॉन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 वनडे और 28 टी-20 खेले हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज शॉन एबॉट और जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं। एबॉट पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मुकाबला पर्थ में 21 नवंबर से खेला जाएगा। हालांकि जोश हेजलवुड के खेलने को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच खेले जा रहे शैफील्ड शील्ड मैच के तीसरे दिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और शॉन एबॉट ​​​​​​दोनों मैदान से बाहर हो गए। दोनों खिलाड़ियों को एहतियातन स्कैन के लिए भेजा गया। हालांकि हेजलवुड को मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।

हेजलवुड की चोट गंभीर नहीं जोश हेजलवुड की चोट गंभीर नहीं हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि हेजलवुड पर्थ में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे। हेजलवुड को विक्टोरिया की पारी के अंत में दाहिनी हैमस्ट्रिंग में हल्की जकड़न महसूस हुई थी, जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था।

दूसरी ओर, शॉन एबॉट के स्कैन में हैमस्ट्रिंग में चोट पाई गई है। इसका मतलब है कि वह अब कुछ हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि एबॉट पहले एशेज टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनकी वापसी की योजना आने वाले दिनों में तैयार की जाएगी।

जोश हेजलवुड ने 76 मैच में 295 विकेट ले चुके हैं।

जोश हेजलवुड ने 76 मैच में 295 विकेट ले चुके हैं।

नियमित कप्तान पैट कमिंस सहित कई गेंदबाज चोटिल ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस पर्थ टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन और स्पेंसर जॉनसन भी चोटिल हैं।

ब्रेंडन डॉगेट को मिल सकता है मौका 31 साल के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट को ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका मिल सकता है। डॉगेट ने इस सीजन के शैफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट लिए। वे हाल ही में एक हल्की हैमस्ट्रिंग चोट से उबरकर लौटे हैं और बेहतरीन लय में हैं।

कमिंस की फिटनेस पर नजर कप्तान पैट कमिंस सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में दिखाई दिए। वे अपनी फिटनेस को लेकर मेहनत कर रहे हैं ताकि 4 दिसंबर से गाबा (ब्रिस्बेन) में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर सकें। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वे समय पर फिट हो जाएंगे।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

क्या भारत की मुश्किलें बढ़ाएंगे साउथ अफ्रीका के 5 प्लेयर्स: कप्तान बावुमा कोई टेस्ट नहीं हारे, हार्मर के नाम 1000 फर्स्ट क्लास विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां स्पिनर्स के अलावा तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग की मदद भी मिलेगी। ऐसे में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज भी टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर शॉन एबॉट चोटिल: पहले टेस्ट से बाहर हुए, जोश हेजलवुड फिट; 21 नवंबर को पर्थ में मुकाबला

अमेरिकी अरबपति बोले- मुबंई जैसा बन जाएगा न्यूयॉर्क:  ममदानी की जीत पर चिंता जताई, कहा- उनके फैसले से शहर बदतर हो जाएगा Today World News

अमेरिकी अरबपति बोले- मुबंई जैसा बन जाएगा न्यूयॉर्क: ममदानी की जीत पर चिंता जताई, कहा- उनके फैसले से शहर बदतर हो जाएगा Today World News

Dharmendra News LIVE:  धर्मेंद्र का हाल पूछने जमा हुए फैंस, घर के बाहर हैवी सिक्योरिटी तैनात Latest Entertainment News

Dharmendra News LIVE: धर्मेंद्र का हाल पूछने जमा हुए फैंस, घर के बाहर हैवी सिक्योरिटी तैनात Latest Entertainment News