in

एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप: भारतीय मिक्स्ड टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची; UAE को 110-83 से हराया Today Sports News

एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप:  भारतीय मिक्स्ड टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची; UAE को 110-83 से हराया Today Sports News

[ad_1]

इंडोनेसिया1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने बैडमिंटन एशिया जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 110-83 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप इंडोनेशिया में खेला जा रहा है। इससे पहले इंडिया ने शुक्रवार को श्रीलंका को हराया था। भारत ग्रुप डी में हैं और हांगकांग ने भी अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। दोनों टीमें शुक्रवार को आपस में भिड़ेंगी।

भारत ने अपने सभी गेम जीते भारत ने शानदार शुरुआत की, जब लड़कियों के सिंगल्स में रुजुला रामू ने मायशा खान को 11-5 से हराया। इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में सी लालरमसांगा और तारिणी सूरी ने भारत की बढ़त को 22-11 तक पहुंचाया। मैच के बीच में स्कोर 55-41 था, जो भारत के पक्ष में रहा।

वहीं, यूएस ओपन फाइनलिस्ट तन्वी शर्मा ने मधुमिता सुंदरपांडियन को हरा कर भारत को 66-46 से आगे कर दिया। इसके बाद लालरमसांगा और रेशिका यू की जोड़ी ने दूसरी मिक्स्ड डबल्स में अधित्य किरण और मायशा खान को 11-5 से हराकर भारत को 77-51 की मजबूत बढ़त दिलाई।

रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में खेला जा रहा है टूर्नामेंट यह टूर्नामेंट 110 अंकों के रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें टीमें 10 मुकाबलों में 110 अंक हासिल करने होते हैं। भारत का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में रहा था, जब उसने कांस्य पदक जीता था। पिछले साल भारत मलेशिया से 2-3 से हारकर क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गया था।

टूर्नामेंट में 17 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है इस टूर्नामेंट में 17 टीमें चार ग्रुप में बंटी हैं। तीन ग्रुप में तीन-तीन टीमें और एक ग्रुप में पांच टीमें हैं। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है।

________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

चार भारतीय महिला खिलाड़ी FIDE वर्ल्डकप क्वार्टर फाइनल में:हम्पी-वैशली चीनी खिलाड़ी से भिड़ेंगी; दिव्या-हरिका का आपस में मुकाबला

भारत की चार महिला चेस खिलाड़ी FIDE विमेंस वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। जॉर्जिया के बटुमी में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में कोनेरू हम्पी, द्रोणवल्ली हरिका, आर.वैशाली और इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अनुभवी हम्पी ने भी स्विट्जरलैंड की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक को टाईब्रेक्स में 1.5-0.5 से हराया। हम्पी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चीन की युशिन सॉन्ग से भिड़ेंगी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप: भारतीय मिक्स्ड टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची; UAE को 110-83 से हराया

Yes Bank Q1 net profit surges 59% to ₹801 crore  Business News & Hub

Yes Bank Q1 net profit surges 59% to ₹801 crore Business News & Hub

एस्ट्रोनॉमर ने CEO एंडी बायरन को छुट्टी पर भेजा:  कोल्डप्ले कॉन्सर्ड में HR हेड के साथ रोमांस करते वीडियो वायरल हुई थी Today World News

एस्ट्रोनॉमर ने CEO एंडी बायरन को छुट्टी पर भेजा: कोल्डप्ले कॉन्सर्ड में HR हेड के साथ रोमांस करते वीडियो वायरल हुई थी Today World News