in

एशिया क्वालीफायर-UAE विमेंस ने पूरी टीम को रिटायर आउट किया: कतर को 29 पर ऑलआउट करके मैच जीता; ईशा की सेंचुरी Today Sports News

एशिया क्वालीफायर-UAE विमेंस ने पूरी टीम को रिटायर आउट किया:  कतर को 29 पर ऑलआउट करके मैच जीता; ईशा की सेंचुरी Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ईशा ओझा ने 114 रन की पारी खेली।

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पूरी टीम को रिटायर आउट कर दिया। शनिवार को बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में कतर के खिलाफ UAE ने 16 ओवर में 192 रन बनाए। लेकिन जब टीम को लगा कि बारिश की संभावना है, तो उसने अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया।

टी-20 इंटरनेशनल मैच में पारी घोषित करने का नियम लागू नहीं होता। इसलिए ओपनर्स तीर्था सतीश और कप्तान ईशा रोहित ओझा ने अंपायर को सूचना दी और अपने पवेलियन की ओर चले गए। टीम ने बचे हुए 4 ओवर भी नहीं खेले।

UAE की ईशा के शतक की बदौलत कतर को 193 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में कतर 11.1 ओवर में 29 रन पर सिमट गई। इस तरह UAE को 163 रन से जीत मिली।

192 रन कतर के लिए काफी था

UAE की कप्तान ईशा ने 55 बॉल 113 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 14 चौके और 5 छक्के लगाए। दूसरी ओपनर तीर्था सतीश ने 11 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 192 रन की साझेदारी की। ऐसे में टीम को लगा यह स्कोर कतर के लिए काफी है और ऐसा हुआ भी क्योंकि कतर 11.1 ओवर में 29 रन पर ऑलआउट हो गई। ईशा ने बॉलिंग में भी एक विकेट लिया और प्लेयर ऑफ द मैच रही।

स्पिनर मिशेल बोथा ने 4 ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए। केटी थॉम्पसन ने दो विकेट लिए, जबकि हीना होतचंदानी, इंधुजा नंदकुमार और वैष्णव महेश ने एक-एक विकेट लिया।

ईशा ओझा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ईशा ओझा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप-बी के टॉप पर पहुंची UAE

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर में 3 ग्रुप बनाए गए हैं। कतर के खिलाफ जीत के साथ UAE के 4 अंक हो गए हैं। टीम का रनरेट +6.998 है और ग्रुप-बी की टॉप टीम है। UAE ने कतर को हराने से पहले मलेशिया पर 9 विकेट की जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। उनका अगला मैच 13 मई को बैंकॉक में इसी मैदान पर मलेशिया के खिलाफ है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एशिया क्वालीफायर-UAE विमेंस ने पूरी टीम को रिटायर आउट किया: कतर को 29 पर ऑलआउट करके मैच जीता; ईशा की सेंचुरी

थम जाएगी रूस-यूक्रेन जंग? 30 दिनों के युद्ध विराम पर तैयार हुए जेलेंस्की Today World News

थम जाएगी रूस-यूक्रेन जंग? 30 दिनों के युद्ध विराम पर तैयार हुए जेलेंस्की Today World News

अब वॉट्सऐप से कर सकेंगे LIC-पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट:  कंपनी ने ‘वॉट्सऐप बॉट’ सर्विस शुरू की, जानें इससे जुड़ी हर एक डिटेल Business News & Hub

अब वॉट्सऐप से कर सकेंगे LIC-पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट: कंपनी ने ‘वॉट्सऐप बॉट’ सर्विस शुरू की, जानें इससे जुड़ी हर एक डिटेल Business News & Hub