in

एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, यह स्टार बल्लेबाज अस्पताल में भर्ती Today Sports News

एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, यह स्टार बल्लेबाज अस्पताल में भर्ती Today Sports News

[ad_1]

Asia Cup 2025:  भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा, लेकिन टूर्नामेंट से कुछ हफ्ते पहले ही सैमसन की फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गई है. उनकी पत्नी चारुलथा रमेश ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक अपडेट साझा किया, जिससे फैन्स के बीच हलचल मच गई है.

पत्नी ने अस्पताल से शेयर की तस्वीर

चारुलथा ने बताया कि 21 अगस्त को दोपहर 3 बजे सैमसन अस्पताल में थे. हैरानी की बात यह रही कि उसी दिन शाम को केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स मैदान पर उतरी थी. वह उस मैच में मैदान पर मौजूद रहे और टीम ने अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया था. हालांकि, सैमसन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. अभी यह साफ नहीं है कि वह अस्पताल क्यों भर्ती हुए थे, लेकिन अगर मामला गंभीर निकला तो यह भारतीय टीम और चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

KCL में कप्तानी कर रहे हैं सैमसन

संजू सैमसन फिलहाल KCL में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की कप्तानी कर रहे हैं. जिस मैच की जानकारी चारुलथा ने साझा की, उसमें उनकी टीम ने जीत दर्ज की थी. मैच में उनकी उपस्थिति ने यह भी दिखाया कि वह खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन अस्पताल जाने की वजह अब भी सवालों के घेरे में है.

एशिया कप से पहले दमदार प्रदर्शन

इससे पहले सैमसन ने एशिया कप से ठीक पहले अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था. ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए एक फ्रेंडली हाई-वोल्टेज मुकाबले में उन्होंने कप्तानी करते हुए KCA सचिव XI को जीत दिलाई थी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए KCA अध्यक्ष XI ने 20 ओवर में 184/8 का स्कोर बनाया. इसमें रोहन कुन्नुमल ने 29 गेंदों पर 60 रन और अभिजीत प्रवीण ने 18 गेंदों पर 47 रन बनाए थे.

सचिव XI की ओर से शराफुद्दीन ने 3 और सिजोमन जोसेफ ने 2 विकेट लिए.

टारगेट का पीछा करते हुए सचिव XI ने 19.4 ओवर में 188/9 रन बना दिए थे. विकेटकीपर विष्णु विनोद ने 29 गेंदों पर 69 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान सैमसन ने 36 गेंदों पर 54 रन बनाकर टीम के लिए एक संतुलित पारी खेली थी.

अंत में बासिल थम्पी ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर मैच खत्म किया. 

[ad_2]
एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, यह स्टार बल्लेबाज अस्पताल में भर्ती

चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 में बनेगी सिफ्ट सिटी:  गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर तैयार होगा हाईटेक फाइनेंस-टेक हब, नवंबर तक डीपीआर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 में बनेगी सिफ्ट सिटी: गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर तैयार होगा हाईटेक फाइनेंस-टेक हब, नवंबर तक डीपीआर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Trump threatens ‘massive sanctions’ for Russia if Ukraine conflict doesn’t end Today World News

Trump threatens ‘massive sanctions’ for Russia if Ukraine conflict doesn’t end Today World News