in

एशिया कप में 7 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम? देखें लिस्ट में कितने भारतीय Today Sports News

एशिया कप में 7 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम? देखें लिस्ट में कितने भारतीय Today Sports News

[ad_1]

Asia Cup 2025 Stats After 7 Matches: एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. सोमवार, 15 सितंबर को यूएई और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले तक एशिया कप के लीग स्टेज के 7 मैच हो चुके हैं. अब तक इस टूर्नामेंट में कौन सा खिलाड़ी रन बनाने के लिए मामले में सबसे आगे चल रहा है और किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, आइए एशिया कप 2025 के आंकड़े जानते हैं. इसके साथ ही ये भी देखते हैं कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में कितने भारतीय शामिल हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top 5 बल्लेबाज

एशिया कप के अब तक के सात मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम सबसे आगे चल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने दो मैच में ही 44 की औसत से 88 रन बना लिए हैं. वसीम ने ओमान के खिलाफ मैच में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और वे इस लिस्ट में टॉप पर आ गए. अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है.

  1. मुहम्मद वसीम (यूएई)- 88 रन (2 मैच)
  2. लिटन दास (बांग्लादेश)- 87 रन (2 मैच)
  3. पथुम निसांका (श्रीलंका)- 76 (2 मैच)
  4. अलीशान शराफू (यूएई)- 73 (2 मैच)
  5. सेदिकुल्लाह अटल (अफगानिस्तान)- 73 (1 मैच)

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले Top 5 गेंदबाज

एशिया कप में अब तक खेले गए सात मुकाबलों में गेंदबाजी की बात करें, तो सबसे ज्यादा विकेट लेने में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव का दबदबा कायम है. कुलदीप दो मैचों में अब तक सात विकेट चटका चुके हैं. कुलदीप ने यूएई के खिलाफ पहले मैच में 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में चाइनामैन कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इन 7 विकेटों के साथ कुलदीप यादव अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में टॉप 5 में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे का नाम भी शामिल है.

  1. कुलदीप यादव (भारत)- 7 विकेट (2 मैच)
  2. सईम अयूब (पाकिस्तान)- 5 विकेट (2 मैच)
  3. जुनैद सिद्दीकी (यूएई)- 5 विकेट (2 मैच)
  4. आयुष शुक्ला (हांगकांग चीन)- 3 विकेट (2 मैच)
  5. शिवम दुबे (भारत)- 3 विकेट (2 मैच)

यह भी पढ़ें

Asia Cup: ‘कारगिल के बाद हमने इंडिया को फेंटा लगाया था…मैं तो दुश्‍मन से…’, हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर शोएब अख्तर ने खोया आपा

[ad_2]
एशिया कप में 7 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम? देखें लिस्ट में कितने भारतीय

Myanmar junta says no voting in dozens of constituencies Today World News

Myanmar junta says no voting in dozens of constituencies Today World News

हारते-हारते बची श्रीलंका, हॉन्ग कॉन्ग ने कर ही दिया था उलटफेर, 4 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत Today Sports News

हारते-हारते बची श्रीलंका, हॉन्ग कॉन्ग ने कर ही दिया था उलटफेर, 4 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत Today Sports News