in

एशिया कप में खलेगी कोहली-रोहित की कमी, ये हैं Top-5 रन स्कोरर, लिस्ट में पाकिस्तान के रिजवान भी Today Sports News

एशिया कप में खलेगी कोहली-रोहित की कमी, ये हैं Top-5 रन स्कोरर, लिस्ट में पाकिस्तान के रिजवान भी Today Sports News

[ad_1]

क्रिकेट एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में 9 सितंबर से खेला जाएगा, जो एशिया कप का 17वां संस्करण है. 1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई थी और पहली बार 2016 में इसे टी20 फॉर्मेट में खेला गया. तीसरी बार है जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिनकी कमी इस बार खलेगी. रोहित शर्मा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, इससे पहले 2016 और 2022 में ये टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इस फॉर्मेट में एशिया कप के कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं. 2016 में 11 और 2022 में 13 मैच हुए थे. इन दोनों संस्करणों को मिलाकर देखें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. रोहित लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. दोनों ही टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. पाकिस्तान के टॉप रन स्कोरर इस बार एशिया कप के स्क्वाड में शामिल नहीं किए गए हैं.

एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

1. विराट कोहली (429): पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था, वह टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब सिर्फ ओडीआई फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने दोनों सीजन में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें खेली 9 पारियों में 429 रन बनाए हैं. उनका सबसे बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन का है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था. ये कोहली का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एकमात्र शतक है.

2. मोहम्मद रिजवान (281): दूसरे नंबर पर मौजूद मोहम्मद रिजवान विराट कोहली से काफी पीछे हैं. रिजवान ने 6 मैचों में 281 रन बनाए हैं, इसमें 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रिजवान इस बार एशिया कप स्क्वाड में शामिल नहीं किए गए हैं.

3. रोहित शर्मा (271): टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. वह अब सिर्फ ओडीआई फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने एशिया कप में 9 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 141.14 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं. इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

बाबर हयात छोड़ सकते हैं रोहित और रिजवान को पीछे

4. बाबर हयात (235): एशिया कप 2025 में हांगकांग के उपकप्तान बाबर हयात लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने से सिर्फ 37 और दूसरे नंबर पर पहुंचने से 47 रन दूर हैं. हालांकि उनके लिए विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर-1 पर आना नामुमकिन सा है. वह कोहली से 194 रन पीछे हैं. बाबर ने 5 पारियों में 235 रन बनाए हैं.

5. इब्राहिम जादरान (196): अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने 5 पारियों में 196 रन बनाए हैं. वह एशिया कप 2025 में भी अफगानिस्तान स्क्वाड का हिस्सा हैं.

[ad_2]
एशिया कप में खलेगी कोहली-रोहित की कमी, ये हैं Top-5 रन स्कोरर, लिस्ट में पाकिस्तान के रिजवान भी

दिल्ली प्रदूषण की खतरनाक सच्चाई, आखिर क्यों सांसों के साथ घट रही आपकी उम्र Health Updates

दिल्ली प्रदूषण की खतरनाक सच्चाई, आखिर क्यों सांसों के साथ घट रही आपकी उम्र Health Updates

India has turned into ‘oil money laundromat for Kremlin’: White House trade adviser Peter Navarro Today World News

India has turned into ‘oil money laundromat for Kremlin’: White House trade adviser Peter Navarro Today World News